PM Modi in Brazil : रियो में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, 8 दिन में 5 देशों का दौरा, BRICS मंच पर उठाएंगे वैश्विक मुद्दे

Umesh Sahu
PM Modi

PM Modi in Brazil : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बहुचर्चित बहुराष्ट्रीय विदेश यात्रा के चौथे चरण में रविवार को ब्राजील पहुंचे। रियो डी जनेरियो में उनका पारंपरिक अंदाज में भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी यहां चार दिवसीय प्रवास के दौरान 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

प्रवासी भारतीयों ने किया सांस्कृतिक स्वागत

पीएम मोदी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी मौजूद रहे। पारंपरिक नृत्य और लोकगीतों के माध्यम से उन्होंने गर्मजोशी से प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रस्तुति की विशेष बात यह रही कि इसका विषय “ऑपरेशन सिंदूर” पर आधारित था, जिसमें “ये देश नहीं मिटने दूंगा” गीत पर प्रस्तुति दी गई।

BRICS समिट में होंगे शामिल, द्विपक्षीय वार्ताओं की भी संभावना

6 और 7 जुलाई को आयोजित BRICS समिट में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे। सम्मेलन के इतर पीएम मोदी की इन देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें होने की भी संभावना है। (PM Modi in Brazil)

PM उठाएंगे ये अहम मुद्दे

  • ब्रिक्स मंच से प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक स्तर पर प्रभाव डालने वाले कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:
  • वैश्विक शांति और सुरक्षा
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
  • जलवायु परिवर्तन
  • हेल्थकेयर सिस्टम
  • वित्तीय सहयोग

यह दौरा भारत की वैश्विक कूटनीति और रणनीतिक साझेदारियों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। (PM Modi in Brazil)

ब्राजील के बाद नामीबिया का दौरा

ब्राजील यात्रा के बाद पीएम मोदी 9 जुलाई को नामीबिया रवाना होंगे। वहां वे नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे और दोनों देशों के बीच सहयोग के नए रास्तों पर चर्चा की जाएगी।

5 देशों की 8 दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में 8 दिन में 5 देशों के दौरे पर हैं। इससे पहले वे घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और अर्जेंटीना का दौरा कर चुके हैं। इस व्यापक यात्रा को भारत की मल्टी-लेयर ग्लोबल स्ट्रैटेजी का हिस्सा माना जा रहा है। (PM Modi in Brazil)

यह भी पढ़ें :- Maa Bamleshwari Mandir का मंदिर : Ropeway फिर शुरू, लेकिन Safety अब भी Missing

Share This Article