PM Kisan 20th Installment रायपुर: देश के करोड़ों किसानों को राहत भरी खबर मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के अंतर्गत 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जुलाई 2025 को बिहार दौरे पर जा सकते हैं, जहां से वे सीधे किसानों के खातों में ₹2,000 की अगली किस्त जारी कर सकते हैं।
हालांकि, इस संबंध में सरकार की ओर से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी। उस समय लगभग 9.8 करोड़ किसानों के खातों में कुल ₹22,000 करोड़ ट्रांसफर किए गए थे। ऐसे में 20वीं किस्त जून में ही आनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसमें देरी हुई (PM Kisan 20th Installment)है।
इसे भी पढ़ें : New Smartphone Launches 2025 : स्मार्टफोन बाजार में हलचल, नए प्रीमियम और मिड-रेंज फोन लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां
कौन लोग होंगे शामिल, (PM Kisan 20th Installment)
योजना की शुरुआत साल 2019 में छोटे किसानों के लिए हुई थी, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ा है। फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिलता-
- संस्थागत भूमि धारक
- सरकारी सेवा में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी
- 10,000 रुपये से अधिक पेंशन पाने वाले
- इनकम टैक्स भरने वाले किसान परिवार
महत्वपूर्ण जानकारी एक नजर में:
- योजना का नाम: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN)
- किस्त राशि: ₹2,000 प्रति किस्त (साल में 3 बार)
- कुल सालाना राशि: ₹6,000 प्रति किसान
- संभावित अगली किस्त: 19 जुलाई 2025
इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh Vyapam : छत्तीसगढ़ व्यापमं में बड़े बदलाव, अभ्यर्थियों के लिए नई व्यवस्थाएं लागू
किसानों की उम्मीदें अब सरकार की घोषणा पर टिकी हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in या मोबाइल एप पर जाकर भी अपडेट देख सकते हैं।