CG – शराब पीकर ड्यूटी पर पहुंचा पंचायत सचिव, वायरल वीडियो से प्रशासन में मचा बवाल

कोरबा – जिले की पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में नवापारा पंचायत के सचिव की कार्यशैली से ग्रामीण परेशान हैं। सचिव रामेश्वर प्रसाद राजवाड़े रोजाना शराब के नशे में पंचायत भवन पहुंचते हैं। वे अधिकतर समय वहीं सोते रहते हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि जब वे सचिव से किसी काम या दस्तावेज की जानकारी मांगते हैं, तो वे गुस्से में आकर अभद्र व्यवहार करते हैं। इससे पहले भी सचिव का नशे की हालत में सोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। अब एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें वे दफ्तर के टेबल पर पैर रखकर नशे में पड़े है। यह समस्या सिर्फ नवापारा तक सीमित नहीं है। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड की अन्य पंचायतों में भी कई सचिव लापरवाह रवैये के लिए जाने जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बाद भी प्रशासन सिर्फ नोटिस देकर मामले को दबा देता है।

प्रशासन का कहना है कि सचिवों की कमी के कारण कड़ी कार्रवाई नहीं कर पाते। एक सचिव को दो से तीन पंचायतों का कार्यभार दिया गया है। किसी सचिव को बर्खास्त करने से पंचायती कामकाज प्रभावित हो सकता है।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!