Oppo New SmartPhone: Oppo जल्द ही बड़ा धमाका करने वाला है। कंपनी Reno सीरीज में 200MP कैमरा वाला फोन लॉन्च कर सकती है। कैमरा सेंट्रिक इस फोन में 50MP का पेरीस्कोप कैमरा भी मिल सकता है। ओप्पो का यह फोन साल के आखिर में पेश किया जा सकता है। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर ओप्पो के इस फोन से जुड़ी जानकारियां सामने आई है।
200MP कैमरा वाला फोन
Oppo का यह फोन Reno 15 Pro के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में सैमसंग का 200MP कैमरा वाला सेंसर यूज किया जा सकता है। यह कंपनी का पहला डिवाइस होगा, जिसमें 200MP कैमरा मिलेगा। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें मेन कैमरा के अलावा एक 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का पेरीस्कोप लेंस मिलेगा। यह Oppo Reno 14 Pro का अपग्रेड होगा।
साल के आखिर में इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह मीडियाटेक के लेटेस्ट डाइमेनसिटी सीरीज 8 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें Dimensity 8450 के साथ-साथ 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज ऑफर किए जाने की संभावना है। फोन के बैक में कर्व्ड ग्लास डिजाइन मिल सकता है। वहीं, फ्रंट में क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ-साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट मिलेगा।
इस सीरीज के प्रो मॉडल में 6.8 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। वहीं, इस सीरीज का स्टैंडर्ड मॉडल 6.3 इंच के डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में Anadroid 16 पर बेस्ड ColorOS 16 मिल सकता है। साथ ही, फोन में कई AI फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। Reno 14 Pro की तरह ही इसमें भी बड़ी बैटरी के साथ-साथ फास्ट चार्जिंग फीचर दिए जाने की संभावना है। इस फोन की कीमत से जुड़ी अन्य कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।