Indian postal stamps: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर डाक विभाग ने जारी किया स्मारक डाक टिकट

Umesh Sahu

Indian postal stamps: नई दिल्ली, भारत सरकार के डाक विभाग ने सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्मारक डाक टिकट जारी किया। यह आयोजन संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में हुआ, जिसमें उनके जीवन, विचारों और राष्ट्रीय योगदान पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें :- Railway Job Vacancies: 50,000 से ज्यादा पद, जानिए कब और कैसे होगी भर्ती

डाक टिकट का अनावरण केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में किया गया। पहला डाक टिकट एल्बम दिल्ली परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कर्नल अखिलेश कुमार पांडे द्वारा प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ें :- Petrol Diesel Price: क्या पेट्रोल-डीजल के दाम गिर जाएंगे? भारत ने उठाया बड़ा कदम

संविधान, शिक्षा और राष्ट्रीय एकता में योगदान की झलक

Indian postal stamps: इस अवसर पर प्रस्तुत लघु वृत्तचित्र और नाट्य मंचन ने डॉ. मुखर्जी के भारतीय शिक्षा प्रणाली, औद्योगिक विकास और संवैधानिक मूल्यों में दिए गए योगदान को रेखांकित किया। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा प्रस्तुत नाट्य मंचन और प्रेरक वक्तव्यों ने समारोह को एक ऐतिहासिक संदर्भ प्रदान किया।

यह भी पढ़ें :- Crime News Chhattisgarh : मोबाइल लूटने स्कूटी सवार की जान ले ली…! हाईवे के सन्नाटे में बन गई ‘हत्या की योजना’…पांच आरोपी गिरफ्तार…

विशेष डिज़ाइन और देशभर में उपलब्धता (Indian postal stamps:)

Indian postal stamps: डाक टिकट का डिज़ाइन श्रीमती नेनु गुप्ता द्वारा तैयार किया गया है, जो डॉ. मुखर्जी के शिक्षा, एकता और समावेशी विकास के सिद्धांतों को दर्शाता है। इस अवसर पर प्रथम दिवस आवरण (First Day Cover) और ब्रोशर भी जारी किए गए। ये सामग्री अब देशभर के डाक टिकट ब्यूरो और www.epostoffice.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें :- Custom Milling Scam Chhattisgarh : रायपुर में कस्टम मिलिंग घोटाले पर ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई…अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर गिरफ्तार…

Share This Article
error: Content is protected !!