No Alcohol Available Without Helmet : अब शराब खरीदने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य, जल्द लागू हो सकता है नया नियम, मदिरा प्रेमियों में नाराजगी!

CG Express
No Alcohol Available Without Helmet

No Alcohol Available Without Helmet इंदौरः मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हेलमेट को लेकर चल रही सख्ती के बीच अब महापौर पुष्यमित्र भार्गव का बयान एक नए संदेश के साथ सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बिना हेलमेट के न पेट्रोल मिले और न ही शराब। महापौर का यह बयान एक कार्यक्रम के दौरान सामने आया, जब वे सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता की बात कर रहे थे। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि हेलमेट को लेकर सिर्फ पेट्रोल पंपों पर ही नहीं, बल्कि शराब दुकानों पर भी सख्ती होनी चाहिए। बिना हेलमेट के शराब भी न दी जाए।

Read More : CG Sports Teacher Bharti 2025: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के लिए निकली नई वैकेंसी, इतने पदों पर होगी भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी

बता दें कि सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक मजाकिया टिप्पणी काफी वायरल हुई थी –”अगर सच में हेलमेट अनिवार्य करवाना है, तो नियम बनाओ – हेलमेट नहीं तो शराब नहीं।” ऐसा लगता है कि महापौर ने इस मजाक को गंभीरता से ले लिया और अब इसे नियम में बदलने की ओर इशारा कर दिया है।अगर यह प्रस्ताव सच में लागू हुआ तो शराब खरीदने वालों को भी अब हेलमेट पहनकर ही दुकान पर जाना पड़ सकता है। लेकिन इसमें लोगों को जागरूक करने का स्पष्ट संदेश है – “सड़क पर सुरक्षित रहना है तो हेलमेट पहनना ही होगा।

No Alcohol Available Without Helmet शहर में पहले से ही पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का नियम लागू है और पुलिस सख्ती से इसे पालन भी करवा रही है। अब देखना होगा कि महापौर का यह नया सुझाव कितना आगे बढ़ता है।

Share This Article