NMC corruption : देशभर में मेडिकल कॉलेज मान्यता घोटाला, CBI ने 35 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, मंत्रालय और NMC के अधिकारी भी नामजद

Umesh Sahu

फर्जी मान्यता | बिकती शिक्षा | कौन देगा भरोसे की चिकित्सा? NMC corruption

NMC corruption : देश में निजी मेडिकल कॉलेजों की मान्यता प्रक्रिया में बड़ा घोटाला सामने आया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने छत्तीसगढ़ के रावतपुरा मेडिकल कॉलेज समेत सात राज्यों के 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के अधिकारी, डॉक्टर, निजी कॉलेज प्रबंधन और बिचौलिए शामिल हैं।

CBI ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 3 डॉक्टर भी हैं। ये गिरफ्तारी मेडिकल कॉलेजों के निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी, फर्जी फैकल्टी की नियुक्ति और बायोमेट्रिक हेरफेर के आरोपों के तहत हुई है। आरोप है कि मंत्रालय और NMC के अधिकारी निजी मेडिकल कॉलेजों को फर्जी रिपोर्ट के आधार पर मान्यता दिलवाने के बदले रिश्वत ले रहे थे। (NMC corruption)

CBI के अनुसार, इस घोटाले में कुछ अधिकारियों ने कॉलेजों की वास्तविक स्थिति छुपाकर फेवर में रिपोर्ट तैयार की, गोपनीय दस्तावेज लीक किए और निरीक्षण प्रक्रिया में हेरफेर की। इस कड़ी में रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, रायपुर समेत कई कॉलेज जांच के दायरे में हैं। (NMC corruption)

FIR में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों के भी नाम

  • डॉ. जीता लाल मीणा, संयुक्त निदेशक और डिवीजन हेड (एसपीआई), राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, नई दिल्ली
  • पूनम मीणा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की अधिकारी
  • धरमवीर, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारी
  • पीयूष माल्याण (सेक्शन ऑफिसर), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारी
  • अनूप जायसवाल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारी
  • राहुल श्रीवास्तव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारी
  • चंदन कुमार, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारी
  • दीपक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारी
  • मनीषा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की अधिकारी
  • श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (SRIMSR), रायपुर, छत्तीसगढ़ (दोबारा उल्लेख)
    अन्य अज्ञात व्यक्ति

यह भी पढ़ें :- Asia Cup 2025 : पांच सितंबर से UAE में शुरू हो सकता है एशिया कप, 7 को भारत-पाक मुकाबला

CBI ने इनके खिलाफ दर्ज की FIR (NMC corruption)

  • मयूर रावल, रजिस्ट्रार, गीतांजलि यूनिवर्सिटी उदयपुर
  • आर. रणदीप नायर, प्रोजेक्ट रोड, एमएस टेक्नी साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली
  • रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च रायपुर, छत्तीसगढ़
  • रवि शंकर महाराज, चेयरमैन, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, रायपुर, छत्तीसगढ़
  • अतुल कुमार तिवारी, निदेशक श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, रायपुर, छत्तीसगढ़
  • डीपी सिंह, चांसलर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज मुंबई
  • डा. अतिन कुंडू, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, रायपुर, छत्तीसगढ़
  • लक्ष्मीनारायण चंद्राकर अकाउंट श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, रायपुर, छत्तीसगढ़
  • संजय शुक्ला, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, रायपुर, छत्तीसगढ़
  • डाॅ. मंजप्पा सीएन, प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष, मांड्या इंस्टीट्यूट आफ साइंसेज बेंगलुरु
  • डाॅ. सतीश बेंगलुरु,NMC निरीक्षण दल के सदस्य
  • डाॅ. चैत्रा, NMC निरीक्षण दल के सदस्य
  • डाॅ. पी रजनी, NMC निरीक्षण दल के सदस्य
  • डाॅ. अशोक रोलके, NMC निरीक्षण दल के सदस्य
  • डॉ. बी हरि प्रसाद, कुम्मरावंडला पल्ली, अनंतपुर, आंध्रप्रदेश
  • डॉ. अंकम रामबाबु, श्रीनगर कोलीनी, हैदराबाद
  • डॉ. कृष्णा किशोर, विशाखापट्टनम
  • श्री वेंकट, निदेशक, गायत्री मेडिकल कॉलेज, विशाखापट्टनम
  • फादर जोसेफ कोम्मारेड्‌डी, फादर कोलंबो इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, वारंगल
  • शिवानी अग्रवाल, सहायक प्रबंध निदेशक और रेडियोलाजी विभाग प्रमुख, नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मेरठ उत्तरप्रदेश
  • स्वामी भक्तवत्सदाजी, स्वामीनारायण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, कलोल, गांधीनगर गुजरात

यह भी पढ़ें :- NEET UG : 12 लाख से अधिक छात्र काउंसलिंग के इंतजार में, इंदौर के 75 छात्रों का होगा री-एग्जाम, मेरिट लिस्ट में बदलाव संभव

यह भी पढ़ें :- Sarkari Naukri : UPPSC में कंप्यूटर असिस्टेंट के 13 पदों पर भर्ती, 12वीं पास उम्मीदवार करें आवेदन, फीस सिर्फ ₹25 से शुरू

यह भी पढ़ें :- Gujarat High Court : वर्चुअल सुनवाई में वकील का अनुशासनहीन बर्ताव, कोर्ट में बीयर पीते और फोन पर बात करते पकड़े गए

Share This Article
error: Content is protected !!