Nikki Murder Case: दहेज के लिए पत्नी को जिन्दा जलाने वाले का शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में गोली लगी

CG Express
Nikki Murder Case

Nikki Murder Case उत्तरप्रदेश। ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए पत्नी निक्की की हत्या करने वाले विपिन भाटी को उस वक्त पुलिस ने पैर में गोली मार दी जब वो हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था। सबसे बड़ी बात ये है कि सुबह ही निक्की के पिता ने गुहार लगाई थी कि आरोपी का एनकाउंटर हो। अब पीड़ित पिता का कहना है कि, पुलिस ने सही किया, जो अपराधी होता है वो भागने की कोशिश करता ही है, विपिन भी अपराधी है। हमारी गुजारिश है बाकियों को भी पकड़े।

दहेज की मांग को लेकर पत्नी निक्की की हत्या के आरोपी विपिन भाटी ने कहा, “मैंने नहीं मारा है न मैंने कुछ किया है वो अपने आप आत्महत्या की है, पत्नी और पति में हर जगह लड़ाई होती है ये कोई नई बात नहीं है।”

निक्की पायला, एक मेकओवर आर्टिस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थी। उसकी कथित तौर पर दहेज के लिए उसके पति विपिन भाटी और ससुराल वालों द्वारा हत्या कर दी गई। यह घटना 21 अगस्त को सिरसा गांव में हुई। आरोप है कि विपिन, उसकी मां दया, ससुर सतवीर, और भाई रोहित ने निक्की पर 35-36 लाख रुपये की दहेज की मांग को लेकर मारपीट की और उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया।

Read More : चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, टेस्ट समेत सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

Nikki Murder Case निक्की की बहन कंचन, जो उसी परिवार में ब्याही है, ने घटना का वीडियो बनाया और शिकायत दर्ज की। निक्की के 6 साल के बेटे ने भी बताया कि “पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाया।” निक्की को फोर्टिस अस्पताल और फिर सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने विपिन भाटी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अन्य आरोपी फरार हैं। 24 अगस्त को, विपिन का पुलिस एनकाउंटर हुआ, जिसमें वह मेडिकल चेकअप के दौरान भागने की कोशिश कर रहा था और उसके पैर में गोली लगी। निक्की के पिता ने सीएम योगी से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और बुलडोजर एक्शन की मांग की है। परिजनों और ग्रामीणों ने कासना थाने पर प्रदर्शन किया, “Justice for Nikki” की मांग के साथ। कंचन ने यह भी खुलासा किया कि विपिन के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे। जिससे निक्की का वैवाहिक जीवन और दुखदायी था। पुलिस ने हत्या, दहेज उत्पीड़न, और आपराधिक साजिश की धाराओं में केस दर्ज किया है।

Share This Article