NEET UG : 12 लाख से अधिक छात्र काउंसलिंग के इंतजार में, इंदौर के 75 छात्रों का होगा री-एग्जाम, मेरिट लिस्ट में बदलाव संभव

Umesh Sahu

काउंसलिंग प्रक्रिया | NEET UG |MCC

NEET UG 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। कारण है मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के 75 छात्रों का री-एग्जाम, जिसे लेकर हाईकोर्ट ने NTA को 30 जून को आदेश जारी किया है। अदालत ने निर्देश दिया है कि परीक्षा जल्द आयोजित की जाए और परिणाम शीघ्र घोषित किया जाए।

इस फैसले का असर पूरे NEET UG परिणाम और काउंसलिंग शेड्यूल पर पड़ सकता है।

🔹 काउंसलिंग में देरी तय

NEET एडमिशन काउंसलर रिया शर्मा के मुताबिक, री-एग्जाम के बाद रिवाइज्ड रिजल्ट आने में समय लगेगा, जिससे ऑल इंडिया कोटा (AIQ) और राज्य स्तरीय काउंसलिंग की तारीखों में देरी संभव है। फिलहाल, MCC (Medical Counselling Committee) ने अभी तक काउंसलिंग की कोई आधिकारिक तिथि जारी नहीं की है।

🔹 मेरिट लिस्ट में हो सकता है बड़ा बदलाव

इंदौर के जिस सेंटर पर दोबारा परीक्षा होगी, वहां के कुछ छात्रों ने पहले ही 600+ स्कोर किया है। ऐसे में नए परिणाम जारी होने पर टॉपर लिस्ट और ऑल इंडिया रैंकिंग में बड़ा बदलाव हो सकता है।

गौरतलब है कि साल 2024 में भी 1563 छात्रों का रीएग्जाम हुआ था, जिसके बाद टॉप-17 को ही 720/720 अंक के साथ टॉपर घोषित किया गया था।

🔹 बिजली कटौती बनी परीक्षा बाधा

4 मई को आयोजित NEET UG परीक्षा के दौरान इंदौर और उज्जैन के कई केंद्रों पर बिजली कटौती हुई थी। छात्रों ने आरोप लगाया था कि इससे उनकी परीक्षा पर असर पड़ा।

याचिकाकर्ता छात्रों ने 3 जून से पहले कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुनवाई के दौरान, हाईकोर्ट के जज ने कोर्टरूम की बिजली बंद कराकर प्रश्नपत्र पढ़ा, ताकि परीक्षा के दौरान की स्थिति का आकलन किया जा सके।

🔹 सिर्फ उन्हीं 75 छात्रों को मिलेगा री-एग्जाम का मौका

यह री-एग्जाम सिर्फ उन्हीं छात्रों के लिए होगा जिन्होंने 3 जून 2025 से पहले याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने कहा कि छात्रों की कोई गलती नहीं थी, लेकिन बिजली गुल होने के कारण उन्हें अनुचित स्थिति में परीक्षा देनी पड़ी।

🔹 पहली बार सरकारी स्कूलों को बनाया गया सेंटर

इस साल पहली बार सरकारी स्कूलों को NEET UG के एग्जाम सेंटर के रूप में उपयोग किया गया, जहां पावर बैकअप का अभाव था। इससे पहले NEET परीक्षा आमतौर पर प्राइवेट स्कूलों और प्रोफेशनल कंप्यूटर लैब्स में कराई जाती थी।

यह भी पढ़ें :- Sarkari Naukri : UPPSC में कंप्यूटर असिस्टेंट के 13 पदों पर भर्ती, 12वीं पास उम्मीदवार करें आवेदन, फीस सिर्फ ₹25 से शुरू

Share This Article
error: Content is protected !!