NEET UG 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 21 जुलाई 2025 से NEET UG 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर रही है। इस प्रक्रिया के तहत देशभर के MBBS, BDS, B.Sc Nursing और आयुष पाठ्यक्रमों में 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों पर दाखिला दिया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन कहां और कैसे करें? (NEET UG 2025)
आधिकारिक वेबसाइट: mcc.nic.in
रजिस्ट्रेशन विंडो: 21 जुलाई से 28 जुलाई 2025
फीस पेमेंट की आखिरी तारीख: 28 जुलाई 2025 (दोपहर तक)
चॉइस फिलिंग और लॉकिंग: 22 से 28 जुलाई, लॉकिंग 28 जुलाई को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक
सीट अलॉटमेंट: 29 और 30 जुलाई 2025
रिजल्ट घोषित: 31 जुलाई 2025
रिपोर्टिंग तिथि: 1 अगस्त से 6 अगस्त 2025
काउंसलिंग के लिए पात्रता
वे सभी छात्र जिन्होंने NEET UG 2025 परीक्षा पास की है, वे काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। MCC इन श्रेणियों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा:
15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटें
AIIMS, JIPMER, BHU, AMU, ESIC संस्थानों की 100% सीटें
केंद्रीय और डीम्ड यूनिवर्सिटीज
AFMC और ESIC बीमित व्यक्ति (IP) कोटा
संस्थागत कोटा सीटें
राज्य और AIQ/Demed संस्थानों के लिए शेड्यूल
राज्य कोटा काउंसलिंग: 21 से 30 जुलाई 2025
AIQ/Deemed/Central Universities: 30 जुलाई से 6 अगस्त 2025
NEET UG 2025 काउंसलिंग प्रोसेस – स्टेप बाय स्टेप गाइड
mcc.nic.in पर जाएं
“UG Medical Counselling” सेक्शन पर क्लिक करें
NEET UG 2025 के क्रेडेंशियल से लॉगिन करें
एप्लीकेशन फॉर्म भरें और प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें
आवश्यक डॉक्यूमेंट्स (NEET स्कोरकार्ड, फोटो ID आदि) अपलोड करें
कॉलेज और कोर्स की चॉइस भरें और लॉक करें
फॉर्म डाउनलोड कर सुरक्षित रखें
MCC की गाइडलाइन
MCC के अनुसार, सभी संस्थानों और कॉलेजों को निर्धारित समय-सारणी का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान शनिवार, रविवार और राजपत्रित छुट्टियों को भी कार्य दिवस माना जाएगा।
यह भी पढ़ें :- Urfi Javed viral reel: उर्फी जावेद मैनेक्विन बॉडी से बनी ड्रेस पहनकर मचाया सोशल मीडिया पर तहलका