Naxal leader Bhaskar: बीजापुर (छत्तीसगढ़), 17 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 45 लाख रुपये के इनामी कुख्यात नक्सली भास्कर उर्फ मैलरापु अडेलु मारा गया। यह मुठभेड़ इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में हुई।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि यह कार्रवाई बुधवार से जारी नक्सल विरोधी अभियान का हिस्सा थी, जिसमें STF, DRG और CRPF की कोबरा यूनिट शामिल थी।
एके-47, विस्फोटक बरामद (Naxal leader Bhaskar)
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, भारी मात्रा में विस्फोटक और गोला-बारूद के साथ एक शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान तेलंगाना निवासी भास्कर के रूप में हुई। वह तेलंगाना राज्य समिति (TSC) और विशेष ज़ोनल कमेटी (SZC) का सक्रिय सदस्य था। पुलिस ने पुष्टि की कि भास्कर पर तेलंगाना में 20 लाख और छत्तीसगढ़ में 25 लाख रुपये का इनाम था।
दो सप्ताह में तीसरा बड़ा ऑपरेशन
Naxal leader Bhaskar: यह बीते दो हफ्तों में सुरक्षा बलों की तीसरी बड़ी सफलता है। इससे पहले गुरुवार को 40 लाख रुपये के इनामी माओवादी नेता नरसिम्हा चलम उर्फ सुधाकर को भी मार गिराया गया था। 67 वर्षीय सुधाकर, आंध्रप्रदेश का रहने वाला था और कई वर्षों से माओवादी संगठन में बड़ी भूमिका निभा रहा था।
मई में मारा गया था बासवराजू
Naxal leader Bhaskar: 21 मई को नारायणपुर जिले में 70 वर्षीय माओवादी महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बासवराजू को भी सुरक्षा बलों ने ढेर किया था। बासवराजू, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के टॉप कमांडरों में गिना जाता था।
संगठन को बड़ा झटका
Naxal leader Bhaskar: सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इन अभियानों से माओवादी संगठन को भारी नुकसान हुआ है। सुधाकर की मौत के बाद उसके कुछ करीबी साथियों की गिरफ्तारी भी हुई है। पुलिस ने सुधाकर पर हत्या, साजिश, संगठनात्मक भर्ती और युवाओं को कट्टरपंथी बनाने जैसे गंभीर आरोप दर्ज किए हैं।
यह भी पढ़ें :- Chhattisgarh display scam: स्टील जग के बाद अब ₹10 लाख का डिस्प्ले घोटाला! कांग्रेस ने लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप