Naxal Encounter in Sukma छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जवानों और नक्सलियों के बीच मंगलवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि, नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के चलते इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था। सर्चिंग अभियान में DRG, CRPF और STF के जवान शामिल है।
Read More : Weather Latest News: बारिश का रेड अलर्ट जारी, इन राज्यों में होगी भारी बारिश, गरज चमक के साथ बरसेंगे बदरा
दो जवान घायल, एक नक्सली के मारे जाने की खबर
Naxal encounter in Sukma: जवान जब जंगल में सर्चिंग अभियान चला रहे थे उसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उनपर हमला कर दिया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को मुहतोड़ जवाब दिया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट किया गया है। IED की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए हैं। वहीं मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है। सुकमा जिले में चल रही मुठभेड़ पर SP और CRPF डीआईजी नजर बनाए हुए हैं।