Narayanpur Encounter : छत्तीसगढ़ के जंगलों में बड़ी मुठभेड़…6 नक्सली ढेर…भारी हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए। घटनास्थल से एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।

Cg_News
Narayanpur Encounter
Highlights
  • नारायणपुर में मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए, कई हथियार बरामद
  • ऑपरेशन अब भी जारी, जवानों की सुरक्षा को प्राथमिकता।
  • बीते सप्ताह 22 इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा अपनाई।

Narayanpur Encounter : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले के अबूझमाड़ के घने जंगल एक बार फिर गोलियों की आवाज़ से गूंज उठे। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई इस जबरदस्त मुठभेड़ में 6 वर्दीधारी नक्सली ढेर कर दिए गए। पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं।

सूचना मिलने के बाद, सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज किया था। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ दोपहर के वक्त शुरू हुई और अब तक चली कार्रवाई में एके-47, एसएलआर राइफल, विस्फोटक और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं। ऑपरेशन अब भी जारी है, और जवानों की सुरक्षा को देखते हुए अभी ज़्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ें : Beetroot Nutrition Facts : कच्चा या उबालकर? जानिए बीटरूट खाने का सही तरीका और दोनों से होने वाले जबरदस्त फायदे

बरामदगी में क्या-क्या मिला?

1 AK-47

1 SLR राइफल

अन्य देसी हथियार

IED जैसे विस्फोटक

नक्सली दस्तावेज़ व राशन सामग्री

इसे भी पढ़ें : Beetroot Nutrition Facts : कच्चा या उबालकर? जानिए बीटरूट खाने का सही तरीका और दोनों से होने वाले जबरदस्त फायदे

पिछले सप्ताह 22 नक्सलियों ने किया था सरेंडर(Narayanpur Encounter)

बीते हफ्ते भी नारायणपुर सुर्खियों में था, जब 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा को अपनाया था। इनमें से कई पर लाखों का इनाम था — जैसे मनकू कुंजाम पर ₹8 लाख, हिड़मे कुंजाम, पुन्ना लाल और सनीराम कोर्राम पर ₹5-5 लाख का इनाम घोषित (Narayanpur Encounter)था। आत्मसमर्पण करने वालों में 8 महिला नक्सली भी शामिल थीं। ये सभी माड़ डिवीजन के कुतुल, नेलनार और इंद्रावती क्षेत्रों में सक्रिय थे।

Share This Article