Mystery Death Of Former MLA Brother in CG : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्व विधायक के भाई की मिली लाश, परिवार में मातम, जांच में जुटी पुलिस

CG Express
Mystery Death Of Former MLA Brother in CG

Mystery Death Of Former MLA Brother in CG रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार की लाश मिली है। सिसरिंगा जंगल के पास पुलिस ने उनके शव को बरामद किया है। जयपाल सिदार 7 जुलाई से लापता थे। वे अपने माताजी के निधन के सात दिन बाद घर से अपनी बच्ची को स्कूल छोड़ने निकले थे, लेकिन फिर घर नहीं लौटे। मामले में परिजनों ने लैलूंगा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Read More : High Court Bail in Holi Clash Case : होली के जश्न में मचा बवाल, नाच-गाने के दौरान चाकू चलने से मचा हड़कंप, अब कोर्ट से मिली जमानत

Share This Article