“मेरे बच्चों ने तो…” Usha Vance ने PM मोदी के बारे में कही ऐसी बात, सुनकर आप भी मुस्कुरा देंगे

वॉशिंगटन डीसी में भारत-अमेरिका Strategic पार्टनरशिप फोरम में बोलते हुए अमेरिका के उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा वेंस ने अपने भारत दौरे की खुशनुमा यादें साझा कीं और इस यात्रा को एक यादगार यात्रा बताया। उषा ने पीएम मेदी के व्यवहार और उनके स्वभाव की खूब तारीफ की। पीएम मोदी आवास के दौरे का ज़िक्र करते हुए उषा वेंस ने कहा कि उनके बच्चे पीएम मोदी से मिलकर बहुत प्रभावित हुए, पीएम मोदी ने उन्हें बहुत प्यार दिया और बच्चों ने तो पीएम मोदी को तुरंत अपने दादा की श्रेणी में रख दिया। उषा वेंस ने कहा कि पीएम आवास पर जाना उनके लिए व्यक्तिगत संबंधों को मज़बूत करने का एक अवसर था। उन्होंने बताया कि इस दौरान पीएम मोदी और जेडी वेंस के बीच बहुत उपयोगी बातचीत हुई थी।

छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM साय

क्या कहा उषा वेंस ने

प्रधानमंत्री मोदी से मिलना वाकई बहुत खास था। मेरे बच्चों ने उन्हें देखा, वे पेरिस में नींद से परेशान थे और उन्होंने जब एक भारतीय व्यक्ति को देखा जिसकी दाढ़ी और बाल सफ़ेद थे, तो उन्होंने तुरंत उन्हें दादा की श्रेणी में डाल दिया। मेरे बच्चे उनसे बहुत प्रभावित हैं, वे उनसे बहुत प्यार करते हैं। उषा ने बताया कि किस तरह से पीएम मोदी ने उस दिन हमारे पांच साल के बच्चे को जन्मदिन का तोहफ़ा देकर उसके दिल में अपनी खास जगह बना ली। जब हम उनके घर गए, तो वे बस दौड़कर आए और वे उन्हें गले लगा रहे थे। पीएम मोदी बच्चों के प्रति बहुत दयालु और उदार थे।

आंगन में पड़ी मिली लाश, गला रेतकर हत्या करने की आशंका

हमारे जीवन की खास यात्रा रही

उषा ने बताया कि जेडी और प्रधानमंत्री के बीच बहुत उपयोगी बातचीत हुई और हमारे लिए भी ये व्यक्तिगत संबधों को मज़बूत करने का एक अवसर था। यह वास्तव में हमारे लिए जीवन भर की खास यात्रा थी। मेरे बच्चे कभी भारत नहीं गए थेष जेडी खुद इस देश के बारे में बहुत कुछ जानते हुए बड़े हुए हैं। जेडी और मेरे लिए, मुझे लगता है कि यह इससे ज़्यादा खास नहीं हो सकता था।

हमें उत्तर भारत के कुछ बेहतरीन स्थलों को देखने का अवसर मिला। खैर, हम अपनी अगली यात्रा का इंतज़ार कर रहे हैं और देश के उन हिस्सों में जाने की कोशिश कर रहे हैं जहां से मेरा परिवार आता है, एक से बेहतरीन एक चीज़ें थीं।अदभुत खाना और हमें मोर देखने का मौका मिला।  सुबह ताजमहल देखना..उसी वक्त सूरज उग रहा था…पीछे नीला आसमान, सबकुछ अद्भुत था।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!