प्रतापगढ़, 15 जुलाई। Muslim Man Beaten For Rape : हिंदू लड़की को अपने जाल में फंसाकर दुष्कर्म करके ब्लैकमेल कर रहे एक मुस्लिम युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। सोमवार शाम लोगों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर युवक को पीटा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। उसे पुलिस की निगरानी में इलाज के लिए प्रयागराज भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें : Uttarakhand Family Dispute : देवर को पीट रही थी पुत्रवधू, बचाने आई सास पर चलाई गोली
21 वर्षीय युवती एक सहज जनसेवा केंद्र पर काम करती थी। वहां पर चार जनवरी 2024 को पैसे निकालने आया मकसूद अहमद नामक युवक ने अपना मजहब छिपाते हुए उसे भरोसे में ले (Muslim Man Beaten For Rape)लिया। उसने युवती के इंस्टाग्राम की आइडी हासिल कर ली, बाद में उसने अपनी असलियत बतायी। वीडियो काल कर लड़की के अश्लील वीडियो-फोटो बना लिया।
इसके बाद उससे पैसे की मांग की। कहा कि 10 लाख रुपये लाओ, नहीं तो सभी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डालकर उसे व उसके परिवार को बर्बाद कर देगा। इसके बाद 14 अप्रैल, 2024 को युवक ने उसे शहर के एक होटल में बात करने के नाम पर (Muslim Man Beaten For Rape)बुलाया और वहां उससे दुष्कर्म किया। धमकी दी कि परिवार को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेगा। दो लाख रुपये ले भी लिए।
इसे भी पढ़ें : Social Media Abuse Case : गाली-गलौज और अश्लील वीडियो डालकर फालोअर बढ़ाने वाली दो सगी बहनों पर FIR, देखें Video
सोमवार को चार लाख रुपये लेकर होटल में आने का दबाव बनाया। परेशान युवती ने परिवार को इस उत्पीड़न के बारे में बताया। लड़की के साथ उसके परिवार वाले व कई परिचित भी पहुंचे। लोगों ने युवक को जमकर पीटा। पुलिस ने घायल युवक को प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ सिटी शिव नारायण का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है।