Mother Kills Daughter : जब एक मां अपने ही ममता के फर्ज से मुंह मोड़े और उसे शराब व नाइट पार्टी का जुनून अंधा कर दे, तब इंसानियत रो पड़ती है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आई इस दिल दहला देने वाली खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया है।
जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही सात साल की बेटी की हत्या कर दी। वजह… बच्ची का अपनी मां की जिंदगी में चल रही गंदगी से ऐतराज़ और पिता के पास रहने की जिद।
इसे भी पढ़ें : Unbreakable Cricket Records : इंटरनेशनल क्रिकेट के वो 5 रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नामुमकिन है, लिस्ट में शामिल हैं दो भारतीय दिग्गज
लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र की घटना Mother Kills Daughter
घटना लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र के खुंदरी बाजार की है, जहां रहने वाली रोशनी खान उर्फ नाज़ ने अपने लिव-इन पार्टनर उदित जायसवाल के साथ इस हैवानियत को अंजाम दिया। पुलिस की पूछताछ में जो सच सामने आया, वह दिल दहला देने वाला (Mother Kills Daughter)था। बच्ची की हत्या के बाद उसका शव बेड बॉक्स में छिपा दिया गया और दोनों आरोपी होटल और पार्टी स्पॉट्स पर घूमते रहे।
इसे भी पढ़ें :- Fake COP Video: फर्जी दरोगा की दिलजले वाली कहानी, प्रेमिका से मिलने गया था, पुलिस थाने में पहुंच गया
Mother Kills Daughter: पुलिस ने बताया कि बच्ची ने मां की ज़िंदगी में चल रहे “गैरकानूनी” रिश्ते का विरोध किया था। रोशनी, जो पहले डांस क्लबों में परफॉर्म करती थी, अब नाइट पार्टियों और सोशल मीडिया की ग्लैमर दुनिया में मशगूल हो चुकी थी। पड़ोसी बताते हैं कि वह आए दिन शराब के नशे में देर रात घर लौटती थी और कभी-कभी मासूम बेटी को अकेले बंद करके चली जाती थी।
इसे भी पढ़ें : Government Disciplinary Action : छत्तीसगढ़ में गड़बड़ी पर सख्ती, 6 कलेक्टरों को कारण बताओ नोटिस, 3 ग्राम सचिव सस्पेंड
सबसे खौफनाक बात यह थी कि घर से निकलते वक्त मां ने बेटी के शव पर पैर रखकर ऊपर से चढ़ाई की और फिर बेफिक्री से नाइट पार्टी में शामिल हो (Mother Kills Daughter) गई। बच्ची का शव 24 घंटे तक घर के अंदर बंद रहा, और जब बदबू उठने लगी, तब रोशनी ने 112 नंबर पर फोन कर झूठा आरोप लगाया कि उसका पति शाहरुख खान बच्ची की हत्या करके भाग गया।
लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और गवाहों के बयानों के आधार पर असली साजिश का खुलासा कर दिया। रोशनी और उदित दोनों गिरफ्तार हो चुके हैं और बच्ची को न्याय दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें :- Viral Video Love Couple: ओडिशा में प्रेम करने की अनोखी सजा…हल बांधकर खेत जोतवाया गया प्रेमी जोड़े को…