Monsoon rain warning CG: छत्तीसगढ़ में तेज बारिश से बाढ़ की संभावना, बलौदाबाजार में प्रशासन हाई अलर्ट पर

सेमरिया और अमेठी घाट सहित कई पुलों पर यातायात बंद, कंट्रोल रूम और चेतावनी व्यवस्था सक्रिय।

Umesh Sahu

Monsoon rain warning CG: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। कहीं बारिश तो कहीं गरज चमक, तो कहीं बिजली गिरने जैसी घटना सामने आ रही है। ऐसे में प्रशासन भी हाई अलर्ट पर चल रहा है। लगातार हो रही तेज मानसूनी बारिश ने बलौदाबाजार जिले में बाढ़ की आशंका को गंभीर बना दिया है।

Monsoon rain warning CG:

जिले के कई क्षेत्रों में नदियों और नालों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे प्रशासन ने एहतियाती कदम (rain warning) तेज कर दिए हैं। जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने संवेदनशील इलाकों में तैनात अधिकारियों को चौबीसों घंटे निगरानी करने और आवश्यक संसाधन तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।

संभावित बाढ़ प्रभावित पुलों पर आवागमन पूरी तरह बंद

  1. कसडोल के तरेंगी नाला,
  2. पलारी के अमेठी घाट,
  3. भाटापारा के सेमरिया घाट,
  4. सिमगा के तरपोंगा और कुलीपोटा पुलिया

इन पुलों पर बैरिकेडिंग कर यातायात रोक दिया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और मुनादी कराकर लोगों को (rain warning) सतर्क किया जा रहा है।

☎️ 24×7 कंट्रोल रूम हेल्पलाइन चालू (rain warning)

जिले में आपात (rain warning) स्थिति से निपटने के लिए निगरानी नियंत्रण कक्ष (Flood Control Room) सक्रिय कर दिया गया है, जहां से नागरिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

📞 मुख्य कंट्रोल रूम – 07727-222454
👨‍💼 संयुक्त कलेक्टर (नोडल अधिकारी) – मिथलेश डोंडे: 94255-23514
👨‍💼 सहायक अधिकारी – सुरेश देवांगन: 78697-77184
🚔 पुलिस नियंत्रण कक्ष – 94791-90629
🏥 जिला अस्पताल हेल्पलाइन – 81099-57485
👥 नगर सेना संपर्क – 72229-20390

📣 प्रशासन की अपील: निचले इलाकों से दूर रहें

  • नदी-नालों के आसपास अनावश्यक रूप से न जाएं।
  • प्रशासन के निर्देशों का पालन करें
  • किसी भी खतरे की स्थिति में कंट्रोल रूम नंबर पर तुरंत संपर्क करें
  • अभी तक जिले में किसी बड़ी दुर्घटना की सूचना नहीं है, लेकिन प्रशासन हर परिस्थिति के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh Tourism in TTF: छत्तीसगढ़ पर्यटन ने कोलकाता के TTF-2025 में बिखेरी संस्कृति की चमक, निवेश और टूरिज्म में अपार संभावनाएं

Share This Article
error: Content is protected !!