MLA Sits On SHO Chair : जब विधायक ने संभाली थाना प्रभारी की कुर्सी, सामने बैठी पुलिस, तस्वीरें हो रही वायरल

रामगंज थाने में कुछ ऐसा नज़ारा दिखा जो आम जनता के मन में फिर से वही सवाल खड़ा कर गया - क्या नेता अब कानून से भी ऊपर हो गए हैं? बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य सीधे SHO की कुर्सी पर जा बैठे, और पुलिस चुपचाप सामने वाली कुर्सी पर बैठी रही| जैसे कुछ हुआ ही नहीं!

Archana
Highlights
  • थाना प्रभारी की कुर्सी पर MLA साहब विराजे, पुलिसवाले नीचे बैठकर बस ताकते रहे।
  • 'मैं सुरक्षा की बात करने आया था' - विधायकजी बोले, लेकिन तस्वीरें कुछ और कहानी कह रही हैं
  • लोग बोले – अब थाने भी नेता के मंच बन गए क्या? पुलिस बोले तो बोले कैसे?

जयपुर, 14 जुलाई। MLA Sits On SHO Chair : रामगंज थाने में शनिवार को जो हुआ, उसने थानों और सियासत के रिश्ते को फिर से कटघरे में ला खड़ा किया। मामला सिर्फ एक कुर्सी का नहीं है, बल्कि सोच का है, वो सोच जिसमें जनप्रतिनिधि को कानून से ऊपर मान लिया गया है।

दरअसल, कांवड़ यात्रा के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था। उसी को लेकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य रामगंज थाने पहुंचे। यहां तक तो बात ठीक थी। लेकिन जो आगे हुआ, उस पर अब शहर भर में चर्चा है।

इसे भी पढ़ें : UPSC Recruitment : UPSC भर्ती – दवाओं की दुनिया में करियर बनाने का सुनहरा मौका, 24 पदों पर वैकेंसी

थाने पहुंचते ही विधायक सीधे थाना प्रभारी की कुर्सी पर जा बैठे। वो भी बिना किसी औपचारिक आग्रह या संकोच के। और पुलिस? वो सामने वाली कुर्सियों पर शांत बैठी (MLA Sits On SHO Chair)रही, जैसे सब कुछ सामान्य हो।

अब सोशल मीडिया पर वो तस्वीरें वायरल हैं। लोग पूछ रहे हैं – अगर विधायक कुर्सी पर बैठेंगे, तो क्या थाना अब राजनीतिक मंच बन गया है|

MLA Sits On SHO Chair

मैं सुरक्षा की बात करने आया था’ –  विधायक(MLA Sits On SHO Chair)

विधायक का कहना है कि वो बस कांवड़ियों की सुरक्षा की बात करने आए थे। लेकिन बात करते-करते कब कुर्सी बदल गई और कौन नीचे बैठ गया, शायद उन्हें इसका अंदाज़ा भी नहीं हुआ। या फिर… शायद सब जान-बूझकर किया गया?

इसे भी पढ़ें : Viral Video Railway Track : रील के लिए रेल से खेल! अब ‘वायरल’ बनने की हवस ने छीन ली इंसान की समझ?

पुलिस की चुप्पी भी बोल रही है बहुत कुछ

इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की चुप्पी भी कम सवाल खड़े नहीं करती। किसी ने टोका नहीं, न ही ये कहा कि ये कुर्सी प्रशासनिक पद का प्रतीक (MLA Sits On SHO Chair)है। इससे एक बड़ा सवाल उठता है – क्या थानों की गरिमा अब नेताओं की मौजूदगी के आगे झुक रही है?

हंगामे के बाद इलाका शांत, पर सवाल अब भी खड़े

जहां तक झड़प की बात है, पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों से पूछताछ हो रही है। इलाके में पुलिस गश्त कर रही है और लोग फिलहाल शांत हैं। लेकिन जो असली हंगामा तस्वीरों में दिखा, वो अभी भी जनता के मन में उबाल पैदा कर रहा है।

Share This Article
error: Content is protected !!