Mausam Ki Jankari: नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान हैं। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में लोगों को तेज धूप और उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ी। दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमन 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हालांकि मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर में लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार जताए हैं। आईएमडी ने शनिवार को गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। आज दिल्ली का तापमान 28 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें :- युवक ने छात्रा का नहाते हुए बनाया वीडियो, सरकारी अस्पताल का मामला, ऐसे हुआ खुलासा
दिल्ली-एनसीआर में जारी रहेगी बारिश (Mausam Ki Jankari)
Mausam Ki Jankari: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शनिवार और रविवार को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, और गुरुग्राम सहित एनसीआर के क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है, जिससे तापमान में थोड़ी राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार यानी 26 जुलाई को दिन के समय भारी बारिश की बौछारें और हल्की हवाएं चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति 7 किमी/घंटा रह सकती है। इसके अलावा रविवार यानी 27 जुलाई को भी हल्की बारिश हो सकती है। हवा की गति 8 किमी/घंटा रहेगी।
यूपी के कई जिलों में बारिश
Mausam Ki Jankari: वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग ने शनिवार को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, मुरादाबाद, रामपुर, बांदा, चित्रकूट, आगरा और बरेली में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बलिया, लखीमपुर खीरी और प्रयागराज में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।
बिहार में ठनका का अलर्ट
Mausam Ki Jankari: बिहार की बात करें तो शनिवार को कई जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं। यहां 26 जिलों में ठनका गिरने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा औरंगाबाद, रोहतास और भभुआ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं बिहार की राजधानी पटना सहित गया, बक्सर और बेगूसराय के आसपास के 14 जिलों के दिन भर रुक-रुककर बारिश होने की आशंका जताई गई है।
बिहार के दक्षिणी जिलों में बारिश का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने लोगों को ठनका से बचने के लिए घरों में रहने की सलाह दी है।
राजस्थान में भारी से अतिभारी बारिश
Mausam Ki Jankari: राजस्थान के भी कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यहां मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में मौसम विभाग ने शनिवार को तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जबकि छह जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश की वजह से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है। लोगों को आवागमन में भी परेशानियों आ सकती हैं। 27 जुलाई यानी रविवार को भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा। इसके अलावा 28 से 31 जुलाई के बीच पूरा पूर्वी राजस्थान भारी और अतिभारी बारिश की चपेट में रहेगा।
उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
Mausam Ki Jankari: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज तेज बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। यहां देहरादून, चंपावत और नैनीताल जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां के लोगों को बारिश से इतनी जल्दी राहत नहीं मिलने वाली है।
मौसम विभाग ने अगले 31 जुलाई तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश की संभावना जताई है। हालांकि मैदानी इलाकों में बारिश थोड़ी कम हुई है, जिससे लोगों को गर्मी ने परेशान किया। हालांकि रात के तापमान में कमी दर्ज की जा रही है।