Maharashtra News: अमरावती: महाराष्ट्र के अमरावती शहर में 10 वर्षीय लड़की द्वारा पाचन संबंधी समस्याओं की शिकायत किए जाने के बाद उसकी सर्जरी कर पेट से लगभग आधा किलोग्राम बालों का गुच्छा निकाला गया। चिकित्सकों ने यह जानकारी दी।एक निजी अस्पताल (जहां सर्जरी हुई) में बाल रोग सर्जन डॉ. उषा गजभिये ने मंगलवार को जानकारी दी कि बच्ची ने उन्हें बताया था कि उसे लंबे समय से बाल खाने की आदत थी।
Maharashtra News: उन्होंने बताया कि लड़की को 20 दिन पहले अस्पताल लाया गया था और उसे पिछले पांच-छह महीनों से उल्टी, भूख न लगने और वजन कम होने की शिकायत थी। मेडिकल जांच और काउंसलिंग के बाद लड़की ने डॉ. गजभिये को बताया कि वह बाल खाती है। डॉक्टर ने बताया कि मेडिकल जांच से पता चला कि उसके पेट में बालों का ढेर एक गेंद की तरह जमा हो गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने उसका ऑपरेशन करने का फैसला किया और कुछ दिन पहले की गई सर्जरी के दौरान उसके पेट में लगभग आधा किलो बालों का गुच्छा पाया गया।’’ डॉ. गजभिये ने बताया कि बालों का गुच्छा सफलतापूर्वक निकाल दिया गया और अब लड़की ठीक से खाना खा पा रही है और उसे कोई और समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि लड़की को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।