Live Snake Attack Raipur: इंजीनियर पर फेंक दिया जिंदा सांप, विरोध पर बेरहमी से पिटाई

CG Express
A Live Snake Was Thrown At An Engineer In Raipur

Live Snake Attack Raipur: राजधानी रायपुर में कुछ बदमाश लड़कों ने इंजीनियर के ऊपर जिंदा सांप फेंक दिया। जब उसने ऐसा करने से मना किया, तब लड़कों ने इंजीनियर की बेल्ट और लात घुसों से पिटाई कर दी। घटना गुरुवार (31 जुलाई ) की है। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित रात 8 बजे अपनी गाड़ी से घर जा रहा था। रिंग रोड टेकारी मोड़ के पास रास्ते से एक सांप गुजर रहा था। वहां मौजूद युवकों ने सांप को उठाकर कुलदीप के ऊपर फेंक दिया। मना करने पर दोनों पक्षों में बहस हो गई जिसके बाद बदमाशों ने उसे खूब मारा।

प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है पीड़ित (Live Snake Attack Raipur)

Live Snake Attack Raipur: कुलदीप यदु ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई जिसमें बताया कि वह सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई किया है। एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। वह अपनी गाड़ी से घर जा रहा था। तभी वहां मौजूद युवकों ने सड़क किनारे से सांप को उठाकर उसके ऊपर फेंक दिया। जिससे वह डर गया।

Read More : राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ आरोप पर चुनाव आयोग का पलटवार, कहा – बेबुनियाद और गैर-जिम्मेदाराना आरोप

मना करने पर की पिटाई

Live Snake Attack Raipur: कुलदीप ने लड़कों को ऐसा करने से मना किया। जिससे बहस बाजी हो गई। कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद बाइक में तीन युवक सवार होकर आ गए। उन्होंने कुलदीप को लात मुक्का और बेल्ट से मारना शुरू कर दिया। मारपीट में कुलदीप के गले में चोटें आई है। उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Share This Article