liquor policy corruption : एपी त्रिपाठी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, झारखंड शराब घोटाले में होगी पूछताछ, ACB ने कोर्ट में दाखिल किया प्रोडक्शन वारंट

Umesh Sahu

liquor policy corruption : छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में आरोपी रहे अरुणपति त्रिपाठी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच कर रही झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने उनसे पूछताछ के लिए रांची की विशेष अदालत में प्रोडक्शन वारंट दाखिल किया है।

शनिवार को रांची की ACB टीम ने स्पेशल जज योगेश कुमार सिंह की अदालत में यह आवेदन प्रस्तुत किया। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद त्रिपाठी को रांची लाकर पूछताछ की जाएगी।

झारखंड में भी रची गई साजिश?

झारखंड ACB का आरोप है कि सस्पेंडेड IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे और त्रिपाठी ने मिलकर झारखंड में भी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर शराब घोटाले की योजना बनाई थी। इस मामले में ACB पहले ही चौबे समेत 8 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है। माना जा रहा है कि त्रिपाठी से पूछताछ के बाद इस घोटाले के कई नए नाम सामने आ सकते हैं। (liquor policy corruption)

यह भी पढ़ें :- PM Modi in Brazil : रियो में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, 8 दिन में 5 देशों का दौरा, BRICS मंच पर उठाएंगे वैश्विक मुद्दे

शराब नीति में शामिल होने का आरोप

ACB का दावा है कि झारखंड की नई शराब नीति के निर्माण में एपी त्रिपाठी की सीधी भूमिका थी। यह नीति छत्तीसगढ़ मॉडल से प्रेरित थी और इसी के ज़रिए सरकारी राजस्व को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया गया।

छत्तीसगढ़ में भी आरोपी, सुप्रीम कोर्ट से मिली थी जमानत

गौरतलब है कि ए.पी. त्रिपाठी छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में भी आरोपी रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके खिलाफ 5 अक्टूबर 2024 को पूरक अभियोजन परिवाद दायर किया था, जिस पर कोर्ट ने उसी दिन संज्ञान लिया था। हालांकि, 7 फरवरी 2025 को हाईकोर्ट ने PMLA कोर्ट के संज्ञान को रद्द कर दिया। (liquor policy corruption)

त्रिपाठी 8 अगस्त 2024 से न्यायिक हिरासत में थे और बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी।

कौन हैं ए.पी. त्रिपाठी?

अरुणपति त्रिपाठी छत्तीसगढ़ सरकार में आबकारी विभाग के विशेष सचिव और CSMCL (छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के पूर्व एमडी रह चुके हैं। वे मूलतः इंडियन टेलीकॉम सर्विस के अधिकारी हैं और छत्तीसगढ़ में डेपुटेशन पर तैनात थे।(liquor policy corruption)

यह भी पढ़ें :- Abhrak Studios :‘नैना जोही तोर नैना’ गाने के पोस्टर का विमोचन, जल्द रिलीज़ होगा छत्तीसगढ़ी म्यूजिक इंडस्ट्री का धमाकेदार गीत

Share This Article