Leopard attack Bijnor : खेत में खेल रहे 2 साल के मासूम को तेंदुआ उठा ले गया, अस्पताल में हुई मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

Umesh Sahu

Leopard attack Bijnor | दो साल के मासूम को उठा ले गया तेंदुआ

Leopard attack Bijnor UP : मंडावर थाना क्षेत्र के कोहरपुर गांव में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब खेत में खेल रहे दो वर्षीय मासूम पर तेंदुआ झपट पड़ा। शोर मचने पर तेंदुआ बच्चे को छोड़कर भाग गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल बच्चा अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मंडावर-बालावाली रोड पर जाम लगा दिया।

कोहरपुर निवासी राजकुमार ने गांव से करीब 100 मीटर दूर बटाई पर ली गई ज़मीन पर सब्जियां बो रखी थीं। सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे वह खेत में तुरई तोड़ने गया था। इसी दौरान उसका दो वर्षीय बेटा मयंक, बड़े भाई हर्षित (5 वर्ष) और एक अन्य बच्चा छोटू के साथ वहां पहुंच गया।

तभी खेत की ओर से आए एक तेंदुए ने मयंक पर हमला कर दिया और उसे उठाकर ले जाने लगा। बच्चों की चीख सुनकर राजकुमार और आस-पास के लोग दौड़ पड़े। शोर सुनते ही तेंदुआ मयंक को छोड़कर भाग गया, लेकिन तब तक वह बुरी तरह घायल हो चुका था। (Leopard attack Bijnor)

ग्रामीणों ने लगाया सड़क जाम

परिजन घायल मयंक को लेकर तत्काल बिजनौर मेडिकल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर से गांव में शोक और गुस्से का माहौल बन गया।

शाम करीब 5:30 बजे नाराज़ ग्रामीणों ने दयाल वाला गांव के पास मंडावर-बालावाली मार्ग पर जाम लगा दिया। अधिकारियों के समझाने पर करीब 7 बजे जाम हटाया गया।(Leopard attack Bijnor)

गांव में लगे पिंजरे, तेंदुए को पकड़ने की तैयारी

वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में दो पिंजरे लगाए हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि वन विभाग को तेंदुए को पकड़ने और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। (Leopard attack Bijnor)

यह भी पढ़ें :- Pahalgam terror attack 2025 : पाकिस्तान की धमकियों से नहीं डरता भारत– पहलगाम हमले पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर

Share This Article
error: Content is protected !!