BASLP Admission Raipur : पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर (मेडिकल कालेज) के ईएनटी विभाग के ऑडियोलॉजी एवं स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी यूनिट में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए BASLP (बैचलर इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी) कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं 4 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन रखी गई है।
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसे भरकर रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट के जरिए भेजना होगा। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है, हालांकि विलंब शुल्क ₹100 के साथ 7 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें :- IBPS Hindi Officer Recruitment : IBPS में हिंदी ऑफिसर की भर्ती शुरू…जानिए सैलरी, योग्यता और आवेदन की आखिरी तारीख…
ऐसे करें आवेदन
आवेदन फॉर्म और प्रोस्पेक्टस विभाग की वेबसाइट www.raipurbaslp.org से डाउनलोड किए जा सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद इसे कक्ष क्रमांक 244, ईएनटी विभाग, ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी यूनिट, डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर (छ.ग.) के पते पर भेजना होगा। (BASLP Admission Raipur)
शुल्क विवरण
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹600 और छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ₹350 निर्धारित किया गया है। भुगतान का माध्यम केवल डिमांड ड्राफ्ट रहेगा, जो “BASLP Course, Pt. J.N.M. Medical College, Raipur (C.G.)” के नाम पर बनाना होगा। (BASLP Admission Raipur)
मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग
प्राथमिक मेरिट लिस्ट 13 अगस्त 2025 को जारी की जाएगी। इस पर दावा-आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त है। अंतिम मेरिट लिस्ट 20 अगस्त को आएगी और काउंसलिंग 25 अगस्त 2025 से शुरू होगी।
दावा-आपत्ति की प्रक्रिया
उम्मीदवार दो माध्यमों से दावा-आपत्ति कर सकते हैं ।पहला, 18 अगस्त तक ईमेल के जरिए (coursecoordinatorbaslp@gmail.com), और दूसरा, विभाग में हार्डकॉपी जमा कराकर। (BASLP Admission Raipur)