भारत में 5000 के पार पहुंचे कोरोना के मामले, 24 घंटों में हुई 4 मौतें, जानिए दिल्ली और महाराष्ट्र का क्या है हाल?

नई दिल्ली – भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को पूरे भारत में कोरोना के मामलों का आंकड़ा 5,000 पार कर गया है। राज्य सरकारों ने कोरोना को लेकर परामर्श जारी करना शुरू कर दिया है। केंद्र ने सुविधा-स्तर की तैयारियों का आकलन करने के लिए मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया है।

कोरोना के कुल सक्रिय मामले 5,364

भारत में वर्तमान में कोरोना के 5,364 सक्रिय मामले हैं। शुक्रवार तक पिछले 24 घंटों में चार नई मौतें दर्ज की गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना को लेकर केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। इसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली का स्थान है।

केरल में आए 192 नए मामले

पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना के 192 नए मामले सामने आए हैं। गुजरात में 107, पश्चिम बंगाल में 58 और दिल्ली में 30 कोरोना के मामले आए हैं। देशभर में कोरोना संक्रमण के 498 नए मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या हुई 592

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 592 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के चलते 1 जनवरी से सात मौतें दर्ज की गई हैं। गुरुवार से कोई नई मौत का मामला सामने नहीं आया है। केंद्र ने सभी राज्यों को कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

महाराष्ट्र में 114 कोरोना के नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना के 114 नए मामले सामने आए हैं। इस साल जनवरी से अब तक कुल मामले बढ़कर 1,276 हो गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से एक और मौत की सूचना मिली है। इससे मरने वालों की संख्या 18 हो गई है।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!