Kiara Advani baby girl: कियारा आडवाणी बनीं मां, बेटी को दिया जन्म, सिद्धार्थ संग साझा की खुशखबरी

Kiara Advani baby girl| CG Express News| मुंबई

Kiara Advani baby girl: बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर खुशियों ने दस्तक दी है। कियारा ने मंगलवार रात मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। जानकारी के मुताबिक, कियारा की डिलीवरी नॉर्मल रही और मां-बेटी दोनों स्वस्थ हैं।

डिलीवरी डेट अगस्त में थी, लेकिन बेटी ने जुलाई में ही दुनिया में कदम रख लिया। बुधवार को कपल ने एक प्यारी सी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस खबर को कंफर्म किया।

Kiara Advani baby girl

🍼 कपल ने लिखा:
“हमारे दिल भर चुके हैं और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल चुकी है। हमें बेटी का आशीर्वाद मिला है।”
इस पोस्ट के बाद फैंस कियारा-सिद्धार्थ की बेटी की पहली झलक देखने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।


💕 शेरशाह से शादी तक का सफर

Kiara Advani baby girl: कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी फिल्म ‘शेरशाह’ से शुरू हुई। सेट पर दोनों की नज़दीकियां बढ़ीं और फिर 7 फरवरी 2023 को कपल ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की।
ये एक इंटिमेट डेस्टिनेशन वेडिंग थी, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार शामिल थे। शादी के एक साल बाद फरवरी 2024 में उन्होंने गुड न्यूज़ शेयर की थी – एक नन्हे मोजे (सॉक्स) की तस्वीर के साथ।


👶 “एक बेटी और एक बेटा चाहती हूं” – कियारा की पुरानी ख्वाहिश

साल 2019 में एक प्रमोशनल इंटरव्यू में कियारा ने कहा था कि वो हमेशा चाहती थीं कि उनके दो बच्चे हों – एक बेटा और एक बेटी।
उन्होंने मज़ाक में कहा था, “मैं प्रेग्नेंट इसलिए होना चाहती हूं ताकि मैं जो चाहूं वो खा सकूं और भूल जाऊं।”


🎬 प्रेग्नेंसी के चलते छोड़ी ‘डॉन 3’

Kiara Advani baby girl: कियारा आडवाणी को रणवीर सिंह के साथ ‘डॉन 3’ में कास्ट किया गया था। लेकिन प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद उन्होंने खुद को फिल्म से अलग कर लिया और फिलहाल मैटरनिटी ब्रेक पर हैं।

यह भी पढ़ें:- Upcoming Cars 2025 India : 2025-26 में धूम मचाने आ रही हैं ये दमदार कारें: 10 से 20 लाख की रेंज में मिलेगा स्टाइल और पावर का जबरदस्त कॉम्बो

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।