कोलकाता। Joka Incident Latest Update : देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक IIM कोलकाता से जुड़े कथित रेप केस ने अब नया रुख ले लिया है। घटना की शिकार बताई जा रही छात्रा के पिता ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि “रेप जैसी कोई घटना हुई ही नहीं” और उनकी बेटी ने खुद उन्हें बताया कि वह ऑटो से गिर गई थी।
पिता ने बताया कि 9 जुलाई की रात 9:34 बजे उनकी बेटी ने उन्हें कॉल कर बताया कि वह बेहोश हो गई है और गिर गई (Joka Incident Latest Update)है। उन्हें ये भी जानकारी मिली कि छात्रा को हरीदेवपुर पुलिस ने सड़क से उठाया और SSKM न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया।
इसे भी पढ़ें : Chirimiri IT Raid-2: चिरमिरी में इनकम टैक्स अफसरों की दबिश जारी…फर्जी दस्तावेज से रिफंड का बड़ा खेल बेनकाब!
पिता ने आगे कहा, “बाद में जब वह घर आई तो उसने साफ कहा कि उसके साथ कोई भी यौन उत्पीड़न नहीं हुआ। पुलिस या अस्पताल में जो रिपोर्ट बनी, वो उसकी सहमति से नहीं थी। शिकायत भी बेटी ने नहीं लिखवाई।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि जिस व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया गया (Joka Incident Latest Update)है, उसका उनकी बेटी से कोई सीधा संपर्क या जान-पहचान नहीं है।
इसे भी पढ़ें : Teacher Misuse In School: स्कूल बना धान मंडी…! शिक्षक बोरे में लाया घर का अनाज…बच्चों से करवा रहा था छंटाई…VIDEO Viral…
फिलहाल पुलिस की ओर से कोई नई टिप्पणी नहीं आई है, लेकिन पिता के इस बयान ने पूरे केस को उलझा दिया है। अब यह मामला और गहराता दिख रहा है, क्योंकि FIR दर्ज हो चुकी है और गिरफ्तारियां भी हुई हैं।