‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय..’ चलती ट्रेन से गिरा जवान, ऊपर से गुजर गई 4 ट्रेनें

CG Express
Online Train Ticket Booking Rules

Military soldier fell on railway track: नर्मदापुरम। ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’ वाली कहावत उस समय चरितार्थ हुई जब नासिक से जबलपुर जाते समय डीएससी (मिलिट्री) के जवान भूपेंद्र पुन नर्मदापुरम के सोहागपुर के पास ट्रेन से गिर गए। इस दौरान वे पटरी के बीच में आ गए। पूर्व सैनिकों और संचालित समिति के सदस्यों ने घायल सैनिक को भोपाल सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया।

दरअसल, रात में जब जवान ट्रैक पर गिर गया तो उसके ऊपर से लगभग तीन से चार ट्रेनें भी निकल गई। लेकिन उन्हें कुछ नहीं हुआ। रेलवे ने ट्रेन से गिरने की सूचना पूर्व सैनिकों की बनाई गई सर्वोपरि कल्याण समिति को दी। जिसके बाद वे तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल जवान को नर्मदापुरम जिला चिकित्सालय ले गए।

जहां इलाज के अभाव में घायल जवान को भोपाल स्थित सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा जवान की हालत खतरे से बाहर बताई गई। फिलहाल जवान का इलाज जारी है।

Share This Article