Chhattisgarh – पुलिस अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू, पंचायत सचिव के साथ मारपीट का मामला

बीजापुर – कुटरू थाना क्षेत्र में उपविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) कुटरू और उनके सुरक्षा कर्मियों द्वारा तकनीकी सहायक एवं पंचायत सचिव के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना ने प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति का किया है।

घटना उस वक्त की है, जब तकनीकी सहायक संतोष कुंजाम (भैरमगढ़) एवं ग्राम पंचायत उसकापटनम के सचिव बाबू राव पुलसे, पंचायत के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर लौट रहे थे। लौटते समय सड़क पर वाहन को साइड न देने को लेकर एसडीओपी कुटरू एवं उनके सुरक्षा कर्मियों द्वारा दोनों अधिकारियों के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार और मारपीट की गई।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि, यह समिति एक सप्ताह के भीतर पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर अपनी रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेगी। कलेक्टर मिश्रा ने जांच प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। इस घटना ने प्रशासनिक अमले में चिंता की लहर दौड़ा दी है और सभी की निगाहें अब जांच समिति की रिपोर्ट पर टिकी हैं।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!