Indian Railways official update : 24 दिन तक रेल संकट! 15 ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान… देखें पूरी लिस्ट

Umesh Sahu
Online Train Ticket Booking Rules

Indian Railways official update : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत झारसुगुड़ा यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने 15 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा दो ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा, जबकि दो ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया गया है। वहीं, सात ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से रवाना होंगी।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि यार्ड आधुनिकीकरण के लिए 24 दिनों तक ट्रैफिक ब्लॉक लागू रहेगा। यह कार्य 16 अगस्त से 10 सितंबर 2025 तक चलेगा, जिसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली अनेक यात्री गाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा।

Indian Railways official update :रेलवे की ओर से अचानक ट्रेनों के निरस्त होने से वे यात्री परेशान होंगे जिन्होंने महीनों पहले आरक्षित टिकट बुक कर अपनी यात्रा की योजना बनाई थी। अब उन्हें यात्रा टालनी पड़ सकती है। यात्रियों की सुविधा के लिए किसी वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था की घोषणा भी नहीं की गई है, जिससे नाराजगी की संभावना है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे पूछताछ सेवाओं (139) के माध्यम से ट्रेन की नवीनतम स्थिति व समय सारणी की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। देखें प्रभावित ट्रेनों की सूची…

रद्द होने वाली गाड़ियों का विवरण (Indian Railways official update)

  • 19 से 21 अगस्त 2025 तक 24 अगस्त 2025 से 02 सितंबर 2025 तक एवं 05 सितंबर से 10 सितंबर, 2025 तक गाड़ी संख्या
  • 18109/18110 टाटा- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस –टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 26 अगस्त 2025 से 09 सितंबर 2025 तक 17007 चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 29 अगस्त 2025 एवं 12 सितंबर 2025 को 17008 दरभंगा- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 28 अगस्त 2025 को गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 31 अगस्त 2025 को गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 30 अगस्त 2025 को गाड़ी संख्या 07051 चर्लापल्ली- रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 02 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 01 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 07005 चर्लापल्ली- रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 04 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 08 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़-संतरगाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 10 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 12768 संतरगाछी – नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 06 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 13425 मालदाटाउन- सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 08 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 06 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 20822 संतरगाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • 08 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 20821 पुणे- संतरगाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियों का विवरण :

Indian Railways official update : 23, 25, 27, 29, 31 अगस्त 2025 एवं 08 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 18477 पुरी–योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस व्हाया कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड, ईब होकर चलेगी ।02. 26, 28, 30 अगस्त 2025 एवं 01, 08, 09 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस व्हाया ईब, झारसुगुड़ा रोड, सम्बलपुर सिटी एवं कटक होकर चलेगी ।

शार्ट टर्मिनेट/ बीच मे रद्द की जाने वाली गाड़ियों का विवरण

  • 23, 25 अगस्त, 2025 से 01, 08 एवं 09 सितंबर 2025 तक आरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 13288 आरा- दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राउरकेला और दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
  • 24, 26 अगस्त, 2025 से 02, 09, एवं 10 सितंबर 2025 को दुर्ग से आरा के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग–आरा एक्सप्रेस दुर्ग और राउरकेला के बीच रद्द रहेगी ।

विलंब से रवाना होने वाली गाड़ियों का विवरण

  • 24 अगस्त 2025 को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे विलंब से चलेगी ।
  • 26 अगस्त 2025, 01 एवं 08 सितंबर 2025 को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस 05 घंटे विलंब से रवाना होगी ।
  • 26, 28 अगस्त 2025 एवं 09 सितंबर 2025 को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल चलने वाली 12261 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल- हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे विलंब से रवाना होगी ।
  • 28 एवं 30 अगस्त 2025 को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा–पुणे एक्सप्रेस 05 घंटे विलंब से रवाना होगी ।
  • 30 अगस्त 2025 को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया–लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 03 घंटे विलंब से रवाना होगी ।
  • 30 अगस्त 2025, 01 एवं 08 सितंबर 2025 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे–हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे विलंब से रवाना होगी ।
  • 01 सितंबर 2025 को सूरत से चलने वाली 13426 सूरत–मालदाटाउन एक्सप्रेस 06 घंटे विलंब से रवाना होगी ।

यह भी पढ़ें :- India US trade deal : भारत-अमेरिका मिनी ट्रेड डील आज! क्या हटेगा 26 प्रतिशत टैरिफ? एक्सपर्ट्स बोले- फ्यूचर FTA की नींव

Share This Article