India drug smuggling news: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डीआरआई ने 40 करोड़ की कोकीन जब्त की, एक यात्री गिरफ्तार

Umesh Sahu

India drug smuggling news: पीआईबी दिल्ली| राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की बेंगलुरु इकाई ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक भारतीय पुरुष यात्री से 4 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की है। जब्त की गई ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ें :- Post office system update: 21 जुलाई से डाकघरों में शुरू होगा नया IT 2.0 सिस्टम, जानिए क्या रहेगा खास

बैग में दो सुपरहीरो कॉमिक्स मिलीं (India drug smuggling news)

India drug smuggling news: यह कार्रवाई 18 जुलाई को उस समय की गई जब यात्री दोहा से बेंगलुरु पहुंचा। विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर उसे रोका गया। जांच के दौरान उसके बैग में दो सुपरहीरो कॉमिक्स मिलीं, जो असामान्य रूप से भारी थीं। गहन जांच में पाया गया कि उनके कवर में सफेद पाउडर छिपा था।

India drug smuggling news: इस पाउडर की जांच से पुष्टि हुई कि वह कोकीन है। कुल वजन 4,006 ग्राम था। बरामद कोकीन को एनडीपीएस अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share This Article