India AI innovation: क्या आपका AI आइडिया बदल सकता है भारत की भाषा और मीडिया की दुनिया? वेवएक्स की चुनौती का खुला आमंत्रण!

Umesh Sahu

India AI innovation: हैदराबाद। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय देश में हर भाषा में समावेशी संचार और अंतिम छोर तक सूचना पहुँचाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित समाधानों को अपनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने हैदराबाद स्थित टी-हब में देशभर के AI/ML स्टार्टअप्स और इनोवेशन संस्थानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

India AI innovation

बैठक में टी-हब के CEO, IIT हैदराबाद और NIT सहित कई प्रमुख तकनीकी संस्थानों के नवाचार प्रकोष्ठों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


कला सेतु और भाषा सेतु चुनौती के लिए आमंत्रण (India AI innovation)

संजय जाजू ने कहा कि रचनात्मक अर्थव्यवस्था को गति देने के उद्देश्य से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने WaveX स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्लेटफ़ॉर्म की शुरुआत की है। इस मंच के अंतर्गत दो प्रमुख नवाचार चुनौतियाँ — कला सेतु (Kala Setu) और भाषा सेतु (Bhasha Setu) — शुरू की गई हैं। इन चुनौतियों का उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक और भाषाई विविधता को दर्शाने वाले स्थानीय और स्केलेबल AI समाधानों को बढ़ावा देना है।


स्टार्टअप्स के लिए बड़ा अवसर

(India AI innovation) AI आधारित स्टार्टअप्स https://wavex.wavesbazaar.com पोर्टल पर जाकर ‘कला सेतु’ और ‘भाषा सेतु’ के लिए आवेदन कर सकते हैं। तकनीकी विवरण, शर्तें और मूल्यांकन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी पोर्टल पर उपलब्ध है। चयनित टीमें नई दिल्ली में राष्ट्रीय निर्णायक मंडल के समक्ष अपने नवाचारों का प्रदर्शन करेंगी।

विजेताओं को पूर्ण पैमाने पर विकास के लिए समर्थन, आकाशवाणी, दूरदर्शन और पीआईबी के साथ पायलट सहयोग, तथा WaveX प्लेटफॉर्म के तहत इनक्यूबेशन और मेंटरशिप प्रदान की जाएगी।


वेवएक्स: स्टार्टअप्स के लिए राष्ट्रीय मंच

(India AI innovation) WaveX, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की WAVES पहल के तहत शुरू किया गया एक समर्पित स्टार्टअप एक्सेलेरेटर है, जिसका उद्देश्य मीडिया, एंटरटेनमेंट और भाषा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना है। मई 2025 में आयोजित WAVES शिखर सम्मेलन में WaveX के ज़रिए 30 से अधिक स्टार्टअप्स को अपने विचार प्रस्तुत करने का मौका मिला था।

WaveX, हैकाथॉन, इनक्यूबेशन, मेंटरशिप, और राष्ट्रीय एकीकरण मंच के ज़रिए देश के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूती देने के लिए कार्यरत है। (India AI innovation)

यह भी पढ़ें :- India Post AMFI KYC MoU: म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए केवाईसी प्रक्रिया अब होगी आसान, डाक विभाग और एएमएफआई के बीच समझौता

Share This Article