Gujarat High Court : वर्चुअल सुनवाई में वकील का अनुशासनहीन बर्ताव, कोर्ट में बीयर पीते और फोन पर बात करते पकड़े गए

"Virtual Court Decorum Breached: Gujarat High Court Initiates Contempt Proceedings After Lawyer Caught Drinking Beer During Hearing"

Umesh Sahu
Highlights
  • एडवोकेट भास्कर तन्ना ने वर्चुअल कोर्ट में बीयर पी और फोन पर बात की, घटना का वीडियो वायरल।
  • गुजरात हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए अवमानना की कार्यवाही शुरू की।
  • कोर्ट ने तन्ना की सीनियर एडवोकेट की उपाधि रद्द करने पर विचार की बात कही, अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद।

सीनियर वकील की हरकत | अहमदाबाद | Gujarat High Court

Gujarat High Court : अहमदाबाद गुजरात हाई कोर्ट में एक वरिष्ठ वकील के आपत्तिजनक व्यवहार ने न्यायिक मर्यादा को ठेस पहुंचाई है। एडवोकेट भास्कर तन्ना ने वर्चुअल सुनवाई के दौरान न सिर्फ बीयर पी, बल्कि फोन पर बातचीत करते हुए भी कोर्ट की कार्यवाही में हिस्सा लिया। यह घटना 25 जून को हुई जब जस्टिस संदीप भट्ट की बेंच एक मामले की सुनवाई कर रही थी।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए अवमानना की कार्यवाही शुरू कर दी। जस्टिस एएस सुपेहिया और जस्टिस आरटी वच्छानी की डिवीजन बेंच ने इसे न्यायपालिका का अपमान और “भयावह आचरण” करार दिया। (Gujarat High Court)

कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि तन्ना का यह बर्ताव सीनियर एडवोकेट की गरिमा के विपरीत है और उनके विशेषाधिकार पर पुनर्विचार किया जाएगा। साथ ही, उन्हें वर्चुअल सुनवाई में शामिल होने से रोकते हुए रजिस्ट्री को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है। रजिस्ट्री को अगली सुनवाई से पहले अवमानना मामले की रिपोर्ट भी पेश करनी होगी। (Gujarat High Court)

इस घटना ने वर्चुअल सुनवाई के दौरान पेशेवर व्यवहार और अनुशासन को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है। (Gujarat High Court)

यह भी पढ़ें :- Chhattisgarh : अब सरकारी कर्मचारी नहीं कर सकेंगे शेयर ट्रेडिंग और क्रिप्टो में निवेश, सरकार ने लगाया प्रतिबंध

Share This Article
error: Content is protected !!