Human Trafficking in CG दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन में वूमेन ट्रैफिकिंग का आरोप लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने आज तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। 2 मिशनरी सिस्टर (नन) और एक युवक पर 3 आदिवासी युवतियों को UP के आगरा में काम दिलाने के बहाने बेचने ले जाने का आरोप है। आरोपियों को न्यायालय तो वहीं युवतियों को सखी सेंटर भिजवा दिया है। मामला भिलाई थाना-3 के दुर्ग जीआरपी चौकी का है।
Human Trafficking in CG: दरअसल, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी मिली थी कि बस्तर की तीन युवतियों को हमसफर एक्सप्रेस से आगरा भेजा जा रहा है। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशन पहुंचे, रेलवे पुलिस ने प्रीति मैरी, वंदना फ्रांसिस सहित सुखमन मंडावी को हिरासत में लेकर युवतियों के संबंध में जानकारी मांगी।
लेकिन वे लोग सही जानकारी नहीं दे पा रहे थे। रेलवे पुलिस ने नारायणपुर जिला पुलिस से भी संपर्क किया। कुछ देर बाद दुर्ग के ईसाई मशीनरी के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच गए। इसके बाद तनाव और भी बढ़ गया। युवतियों का जब बयान लिया गया।
तो सभी युवतियां ने इस बात की जानकारी दी कि उन्हें अच्छी नौकरी का लालच देकर आगरा ले जाया जा रहा था। सभी युवतियां हिंदू धर्म से हैं, इनमें एक युवती नारायणपुर क्षेत्र और दो युवती ओरछा क्षेत्र की है।
2 मिशनरी सिस्टर और युवक के खिलाफ मामला दर्ज (Human Trafficking in CG)
Human Trafficking in CG युवतियों के बयान के बाद जीआरपी पुलिस ने मामले में मानव तस्करी की धारा के तहत प्रीति मैरी, वंदना फ्रांसिस और सुखमन मंडावी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। बजरंग दल के दुर्ग जिला संयोजक रवि निगम का कहना है कि लगातार ईसाई मिशनरियां हिंदुओं को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का काम कर रही है।
लेकिन आज उन्हे इस बात की जानकारी हुई की, कुछ युवतियों की मानव तस्करी की जा रही है।तो वे भी अपने सहयोगियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचकर जब वस्तु स्थिति का जायजा लिया। जहां यह बात स्पष्ट हुई, कि वाकई में दो नन (मिशनरी सिस्टर)और मिशनरी से जुड़े एक युवक के द्वारा तीन युवतियों को आगरा ले जा रहा था।
Human Trafficking in CG इधर ईसाई मिशनरी से जुड़े एम जोराथन जॉन का आरोप है, कि राजनीतिक दबाव के कारण उनके चर्च के दो नन के खिलाफ झूठी मानव तस्करी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।जिसके कारण वे लोग अब न्यायालय की शरण में जाएंगे।