Horrific Accident in Chhattisgarh: कवर्धा में बोरवेल ट्रक 60 फीट खाई में गिरा, 3 मजदूरों की मौत, 4 गंभीर

Umesh Sahu

Horrific Accident in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बोरवेल मशीन ले जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर 60 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।


🕔 सुबह 5 बजे हुआ हादसा (Horrific Accident) तीखे मोड़ पर बिगड़ा संतुलन

यह हादसा शुक्रवार तड़के लगभग सुबह 5 बजे हुआ। ट्रक मध्यप्रदेश के शहडोल से पंडरिया की ओर जा रहा था। ट्रक में बोरवेल खनन मशीन और भारी उपकरण लदे थे। ग्राम चाटा (ग्राम पंचायत आगरपानी) के पास एक तीव्र मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रक सीधे खाई में जा गिरा।


👷‍♂️ 9 मजदूर थे सवार, 3 की मौत, 4 घायल

ट्रक में कुल 9 मजदूर सवार थे। इनमें:

  • 6 मजदूर जशपुर (छत्तीसगढ़) के

  • 3 मजदूर तमिलनाडु के निवासी थे

मृतकों में:

  • 2 मजदूर जशपुर से

  • 1 मजदूर तमिलनाडु से था

घायल मजदूरों को कुकदूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद कवर्धा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


🧑‍🌾 ग्रामीणों ने दी सूचना, मुश्किल रहा रेस्क्यू

हादसे (Horrific Accident) की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को तब लगी जब वे सुबह जंगल की ओर निकले। खाई में गिरे ट्रक को देखकर उन्होंने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। पुलिस, होमगार्ड और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

रेस्क्यू में बड़े पत्थर और दुर्गम स्थल के कारण काफी दिक्कतें आईं। घटना स्थल बेहद चुनौतीपूर्ण था।


🔊 मलबे से आईं ‘बचाओ-बचाओ’ की आवाजें

पुलिस के मुताबिक, जब राहत कार्य शुरू हुआ, मलबे के नीचे से ‘बचाओ-बचाओ’ की आवाजें आ रही थीं।

  • 6 मजदूर दबे हुए मिले

  • 3 की मौत हो चुकी थी

  • 4 गंभीर रूप से घायल थे।

कुछ शव कठोर अवस्था में मिले, जिससे अनुमान लगाया गया कि हादसा (Horrific Accident) काफी पहले हो चुका था।


🕵️ जांच जारी, मामला दर्ज

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल हो रही है।

  • लापता मजदूरों की तलाश जारी है।

यह हादसा एक बार फिर दुर्गम इलाकों में भारी वाहनों की आवाजाही, सड़क सुरक्षा, और ड्राइवर की दक्षता पर सवाल खड़े करता है।

यह भी पढ़ें:- SECR New Rules: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, अब ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले बनेगा पहला रिजर्वेशन चार्ट

Share This Article
error: Content is protected !!