History Sheeter Arrested In Raipur : रायपुर में 36 केस वाला कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गिरफ़्तार, गांजा और हथियार बरामद, नाबालिग साथी भी पकड़ा गया

CG Express
History Sheeter Arrested In Raipur

History Sheeter Arrested In Raipur रायपुर में 36 से ज्यादा केस वाला हिस्ट्रीशीटर आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक गंडासा जब्त किया है। आरोपी पहले भी हाफ मर्डर से लेकर लूट चोरी मारपीट जैसे मामलों में जेल जा चुका है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

1 अगस्त को एन्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नेहरू नगर से बूढ़ा पारा गार्डन रोड में कंटेनर के पास दो व्यक्ति अपने पास गांजा रखे है और बिक्री करने की फिराक में है। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की। एक आरोपी कोतवाली थाना का हिस्ट्रीशीटर व आदतन अपराधी मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया और दूसरा नाबालिग हैं। दोनों को पुलिस ने अरेस्ट किया है, आरोपियों के पास एक गंडासा भी जब्त किया गया है।

Read More : Latest Crime News: प्रेमी का चक्कर बाबू भईया! 50 हजार की सुपारी देकर पति को उतरवाया मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

36 से ज्यादा केस है दर्ज

History Sheeter Arrested In Raipur पुलिस ने आरोपी के पास से 22 हजार रुपए और 3 किलो गांजा जब्त किया है। आरोपी मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर और आदतन अपराधी है। जिसके खिलाफ कोतवाली थाने सहित कई थानों में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, नारकोटिक्स एक्ट सहित कई मामलों के लगभग 3 दर्जन से ज्यादा केस दर्ज है।

 

Share This Article