Health ministry statement : युवाओं की अचानक मौतें, क्या कोरोना वैक्सीन बनी कारण? AIIMS-ICMR की स्टडी ने किया खुलासा

Umesh Sahu

स्वास्थ्य मंत्रालय का ताजा बयान | Health ministry statement

Health ministry statement : बीते कुछ समय में देशभर से हार्ट अटैक की अचानक मौतों की घटनाएं सामने आई हैं — कोई डांस करते समय गिर गया, कोई शादी में जयमाल के दौरान, तो कोई जिम में कसरत करते वक्त। कर्नाटक के हासन जिले में 40 दिनों के भीतर 20 से अधिक लोगों की दिल का दौरा पड़ने से मौत के बाद यह विषय सुर्खियों में आ गया। सवाल यह उठने लगे कि क्या इसके पीछे कोरोना वैक्सीन जिम्मेदार हो सकती है?

कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि कोविड टीकाकरण के बाद हार्ट अटैक के मामलों में तेजी आई है। इसके बाद सोशल मीडिया और पब्लिक डिबेट में कोरोना वैक्सीन और हार्ट अटैक के बीच कनेक्शन की बात तेज हो गई।

हालांकि अब केंद्र सरकार ने इस पूरे विवाद पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने AIIMS और ICMR की एक संयुक्त रिसर्च का हवाला देते हुए बताया कि वैक्सीन और दिल के दौरे के बीच कोई वैज्ञानिक संबंध नहीं पाया गया है। मंत्रालय ने इन दावों को बिल्कुल निराधार करार दिया है। (Health ministry statement)

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह अध्ययन मई से अगस्त 2023 के बीच देश के 47 अस्पतालों में किया गया था। यह रिसर्च उन युवाओं पर केंद्रित थी, जो पहले स्वस्थ थे लेकिन 2021 से मार्च 2023 के बीच अचानक मौत का शिकार हो गए।

स्टडी से साफ हुआ कि कोविड वैक्सीन से हार्ट अटैक का खतरा नहीं बढ़ा है। (Health ministry statement)

ICMR और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) अब भी इन अप्रत्याशित मौतों के कारणों की गहराई से जांच कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि तेज़ भागदौड़ भरी जीवनशैली, तनाव, खराब खानपान और गलत व्यायाम आदतें युवाओं की हृदय संबंधी समस्याओं का मुख्य कारण हो सकती हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों से अपील की है कि वे झूठी खबरों पर भरोसा न करें और टीकाकरण को लेकर किसी तरह की भ्रांति में न आएं। (Health ministry statement)

यह भी पढ़ें :- Pahalgam terror attack 2025 : पाकिस्तान की धमकियों से नहीं डरता भारत– पहलगाम हमले पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर

Share This Article
error: Content is protected !!