Golden Gym Fire : सुबह की एक्सरसाइज से पहले ‘फायर अलार्म’…!मरीन ड्राइव के सामने जिम में भीषण आग…लपटों में खाक हुआ फिटनेस ज़ोन…देखें Video…

रायपुर के मरीन ड्राइव के सामने एक जिम में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। दमकल की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, किसी की जान नहीं गई

Highlights
  • सुबह 5 बजे लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका, लाखों का नुकसान
  • फिटनेस इक्विपमेंट जलकर खाक, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई
  • दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू, पुलिस ने जांच शुरू की

रायपुर, 9 जुलाई। Golden Gym Fire : शहर की सुबह उस वक्त अफरातफरी में बदल गई जब मरीन ड्राइव के सामने स्थित एक फेमस फिटनेस सेंटर में भीषण आग भड़क उठी। बुधवार सुबह करीब 5 बजे जब लोग दिन की शुरुआत की तैयारी कर रहे थे, तभी जिम से धुएं के गुबार उठते दिखाई दिए। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को हादसे की वजह माना जा रहा है।

आग की लपटों ने कुछ ही मिनटों में जिम के अंदर रखे महंगे कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग उपकरणों को चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त कुछ लोग ही जिम में मौजूद थे और उन्होंने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा (Golden Gym Fire)ली।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल दल ने आग पर काबू पाने में तेजी (Golden Gym Fire)दिखाई। फिलहाल आग बुझा दी गई है, और कूलिंग ऑपरेशन जारी है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाखों का नुकसान जरूर बताया जा रहा है।

फिटनेस प्रेमियों के बीच लोकप्रिय यह जिम अब जलकर राख हो चुका है, और लोगों के चेहरों पर मायूसी साफ देखी जा सकती (Golden Gym Fire)है। पुलिस और तकनीकी टीम मिलकर अब ये जानने में जुटी है कि आखिर चिंगारी कहां से निकली, जिसने पूरे जिम को भस्म कर दिया।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।