Gau Seva Samiti action: रायपुर | छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की गौ सेवा समिति बेसहारा मवेशियों की सेवा में समर्पित होकर कार्य कर रही है। समिति के सदस्य लगातार गौवंश की सेवा और रक्षा के कार्य में जुटे हुए हैं। खासकर मवेशियों की तस्करी रोकने में यह समिति प्रभावी भूमिका निभा रही है।
गौ सेवा समिति के अनुसार, अब तक उन्होंने 100 से अधिक तस्करी के मामलों का खुलासा किया है और आरोपियों को पुलिस के हवाले किया है। समिति बिना प्रचार के, पूरी निष्ठा से अपने काम में लगी हुई है। इन कार्रवाइयों में सैकड़ों मवेशियों को तस्करों से छुड़ाया गया है।
यह भी पढ़ें :- Vedant Sharma viral video: हाईवे-130 पर फिल्म शूटिंग नहीं, अमीरजादों की कानून तोड़ने की प्रैक्टिस चल रही है!
मवेशियों से भरा माजदा वाहन पकड़ा (Gau Seva Samiti action)
16 और 17 जुलाई की दरम्यानी रात, समिति (Gau Seva Samiti action) को बड़ी संख्या में मवेशियों की तस्करी की सूचना मिली। ओडिशा पासिंग माजदा वाहन में गौवंश को क्रूरता से भरा गया था, जिसे बूचड़खाने ले जाया जा रहा था। निगरानी के लिए आगे स्कॉर्पियो वाहन भी चल रही थी।
सूचना पर समिति के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को रोका और मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें:- SBI PO Salary : हर महीने कितनी मिलती है सैलरी, जानिए सेलेक्शन प्रोसेस भी
सात मवेशियों की हुई मौत, बाकी को बचाया (Gau Seva Samiti action)
पुलिस ने 20 से 25 मवेशियों को बरामद किया, जिनमें से 7 की हालत गंभीर थी और उनकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।