Gamblers Arrested in Raipur: रायपुर पुलिस ने 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव के पानी टंकी के पास जुएं की महफिल बनाए हुए थे। इस बात की भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने रेड मारकर आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपियों के पास से कैश भी जब्त किए गए हैं।
Gamblers Arrested in Raipur: 26 जुलाई को खरोरा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम केवराडीह के पानी टंकी के नीचे सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग ताश के माध्यम से जुआ खेल रहे हैं। आरोपियों ने हार जीत का दांव लगाया हैं। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर ली। उनके पास से ताश और 34 हजार कैश भी जब्त किए है।
ये आरोपी हुए अरेस्ट (Gamblers Arrested in Raipur)
1) लोकनाथ पिता बाबूलाल चेलक (40) साकिन चकवे थाना खरोरा जिला रायपुर
2) रवि रात्रे पिता लक्की रात्रे (60) साकिन छेरकाडीह थाना पलारी जिला बलौदाबाजार
3) रोहित मांडले पिता सुकालू राम मांडले (48) साकिन मजिठा थाना खरोरा जिला रायपुर
4) शिवकुमार मांडले पिता लखन लाल मांडले (60) साकिन लांजा (परसवानी) थाना खरोरा जिला रायपुर
5) बप्पी साव पिता कृष्णा साव (35) साकिन भैंसा थाना खरोरा जिला रायपुर
6) कृष्ण कुमार रात्रे पिता समारू राम रात्रे (46) साकिन केवराडीह