Friend Killed Friend in Ambikapur : सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजपुरीकला में मामूली विवाद के बाद एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई जबकि बीच-बचाव करने की कोशिश में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार देर रात करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है।
हंसी-मजाक के बीच हो गई कहासुनी (Friend Killed Friend in Ambikapur)
मिली जानकारी के अनुसार 28 जुलाई की रात कुछ दोस्त आपस में मिलकर खाना-पीना कर रहे थे। इस दौरान हंसी-मजाक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान चिंटू राम प्रजापति नामक युवक अपने घर से चाकू लेकर आया और सुदर्शन दास नामक युवक पर हमला कर दिया।
Friend Killed Friend in Ambikapur: चाकू सुदर्शन की कमर में लगा जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में सुदर्शन ने मदद के लिए अन्य साथियों को बुलाया। इसी बीच वहां से भाग रहे मदन सिंह की तलाश शुरू की गई जो उस समय मौके पर था लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
Friend Killed Friend in Ambikapur : अगले दिन 29 जुलाई की सुबह ग्राम पकनापारा स्थित एक बांस झुरमुट के नीचे मदन सिंह का शव खून से लथपथ हालत में मिला। आशंका जताई जा रही है कि चिंटू राम प्रजापति ने ही मदन सिंह पर भी चाकू से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई।
Friend Killed Friend in Ambikapur: घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपी चिंटू राम प्रजापति घटना के बाद से फरार था जिसे अब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घायल सुदर्शन दास का उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।