S Jaishankar’s Visit to Russia: विदेश मंत्री एस जयशंकर का रूस दौरा, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की मुलाकात, देखें तस्वीर

CG Express
S Jaishankar's Visit to Russia

S Jaishankar’s Visit to Russia: नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों रूस की यात्रा पर गए हुए हैं। इस बीच एस जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है। बता दें कि इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी मुलाकात की थी।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से एस. जयशंकर की मुलाकात की तस्वीर अब सामने आ गई है। बता दें कि एस जयशंकर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग (IRIGC-TEC) की बैठक में भाग लेने के लिए रूस पहुंचे हैं। इसे लेकर आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एस. जयशंकर ने पोस्ट लिखते हुए कहा, हमने व्यापार और आर्थिक क्षेत्र, कृषि, ऊर्जा, उद्योग, कौशल विकास, गतिशीलता, शिक्षा और संस्कृति सहित व्यापक क्षेत्रों में अपने सहयोग पर विस्तृत चर्चा की।

क्या बोले एस जयशंकर?

एक दूसरे पोस्ट में एस जयंशकर ने लिखा, ‘प्रथम उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव के साथ भारत-रूस व्यापार मंच में शामिल होकर प्रसन्नता हुई। हमारे आर्थिक संबंधों की गहन संभावनाओं के संबंध में विभिन्न क्षेत्रीय नेताओं के आकलन और रिपोर्टों की सराहना करता हूं। इस बात पर ज़ोर दिया कि एक स्थायी रणनीतिक साझेदारी में एक मजबूत और टिकाऊ आर्थिक घटक होना चाहिए। और इस संदर्भ में, हमारे व्यवसायों से अधिक व्यापार करने, अधिक निवेश और संयुक्त उद्यमों पर विचार करने और आर्थिक सहयोग के नए आयाम खोलने का आह्वान किया।’

एस जयशंकर ने सर्गेई लावरोव से की मुलाकात

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज मॉस्को में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए एस जयशंकर ने लिखा, ‘आज मास्को में विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिलकर प्रसन्नता हुई। व्यापार, निवेश, ऊर्जा, उर्वरक, स्वास्थ्य, कौशल एवं गतिशीलता, रक्षा, और लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तृत चर्चा हुई। हमने यूक्रेन, यूरोप, ईरान, पश्चिम एशिया, अफगानिस्तान और भारतीय उपमहाद्वीप पर विचारों का आदान-प्रदान किया। संयुक्त राष्ट्र, जी-20, शंघाई सहयोग संगठन और ब्रिक्स में हमारे सहयोग पर भी बात की। हमारी बैठक ने इस वर्ष के अंत में होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन के परिणामों और निर्णयों को तैयार करने में मदद की।’

Share This Article