यूपी के बुलंदशहर में कार बना आग का गोला, एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमे आग लग गई. जिस समय कार में आग लगी उस दौरान कार के अंदर छह लोग सवार थे. इनमें से पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल शख्स का फिलहाल इलाज चल रहा है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जिन लोगों की जलकर मौत हुई है वो एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि कार सवार सभी लोग सहसवान से शादी में शिरकत करके दिल्ली लौट रहे थे. इसी दौरान ये घटना हुई है. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर एक युवती को घायल हालत में कार से बाहर निकाला. पुलिस के अनुसार ये हादसा बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में गांव जानीपुर चंदौसा के पास हुआ है.

 

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!