महिला पटवारी की शिकायत पर FIR दर्ज, शिक्षक फरार

वाड्रफनगर – बसंतपुर थाना क्षेत्र के रूपपुर गांव में महिला पटवारी के साथ दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। शराब के नशे में धुत शिक्षक द्वारा की गई बदसलूकी की खबर को सभी मीडिया ने प्रमुखता से प्रसारित किया था जिसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है।

मामला रूपपुर गांव का है जहां सीमांकन के लिए पहुंची महिला पटवारी के साथ शिक्षक राजकुमार पोर्ते ने न केवल गाली-गलौज की बल्कि अभद्रता भी की। घटना के वक्त आरोपी शिक्षक नशे की हालत में था और उसने अपने पद की गरिमा को ताक पर रखते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई।

बसंतपुर पुलिस ने तत्काल हरकत में आकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ गैरजमानती धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल आरोपी शिक्षक फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश जारी है।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!