दुर्ग जिले में एक युवती को सहकारी बैंक में नौकरी देने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। दुर्ग पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वास्तव में, अहिवारा निवासी प्रार्थिया ज्योति साहू ने नंदिनी थाना में लिखित शिकायत की थी कि जयकुमार वर्मा ने सहकारी मर्यादित अपेक्स बैंक में प्रबंधक पद पर भर्ती करवाया था। उसे इसके लिए छह लाख रुपये देने होंगे।
2023 से 2024 के बीच, प्रार्थिया ने नौकरी के लालच में 6 लाख रुपए नगद दिए। नौकरी नहीं होने पर प्रार्थिया ने दो लाख रुपये के दो चेक (10 और 12 मई 2025) आरोपी रिसाली निवासी जय कुमार वर्मा से प्राप्त किए।
वह बाउंस हो गया जब जय वर्मा को चेक दिया गया। नंदिनी नगर थाना पुलिस ने प्रार्थिया के साथ धोखाधड़ी की पुष्टि करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
झूठे वादे और फर्जी चेक: युवती से ठगी कर फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।