Fake CBI call Bilaspur : पोर्न ट्रैप में फंसा सिक्योरिटी गार्ड, ठगों ने डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर वसूले 4 लाख

Umesh Sahu

Fake CBI call Bilaspur: बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में एक सुरक्षा गार्ड साइबर ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने खुद को केंद्रीय जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर फोन किया और आरोप लगाया कि गार्ड ने मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखा है। इसके बाद उस पर केस दर्ज करने और डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी दी गई। डर के मारे सिक्योरिटी गार्ड ने किश्तों में 4 लाख रुपए ठगों के खातों में ट्रांसफर कर दिए।

टीआई प्रदीप आर्य के अनुसार, पीड़ित दिलीप तिवारी एक निजी संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड है। कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल (Fake CBI call Bilaspur) आया। कॉल करने वाले ने खुद को केंद्रीय एजेंसी का अधिकारी बताते हुए कहा कि दिलीप पर अश्लील वीडियो देखने का केस दर्ज है और उसे डिजिटल तरीके से गिरफ्तार किया जा सकता है।

रिश्तेदारों से कर्ज लेकर ठगों को दिए पैसे (Fake CBI call Bilaspur)

डर और भ्रम में आकर दिलीप ने ठगों के बताए बैंक खातों में रुपए जमा कर दिए। जब लगातार और पैसों की मांग की गई, तो उसने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर भुगतान करना शुरू किया। बाद में रिश्तेदारों को शक हुआ और उन्होंने सख्ती से पूछताछ की, तब जाकर मामला सामने आया।

रिश्तेदारों के दबाव पर दिलीप ने पुलिस से संपर्क किया। सकरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते से ट्रांसफर किए गए ₹2 लाख होल्ड करवा दिए हैं। बाकी की रकम विभिन्न खातों में ट्रांसफर हो चुकी है।

इस घटना (Fake CBI call Bilaspur) को लेकर सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने कहा कि साइबर ठग लोगों को डराकर या लालच देकर ठगी करते हैं। कुछ गिरोह अश्लील वीडियो, सेक्सटॉर्शन या पोर्न देखने के आरोप लगाकर लोगों को धमकाते हैं और पैसे ऐंठते हैं।

उन्होंने अपील की कि कोई भी व्यक्ति इस तरह की धमकी या कॉल मिलने पर घबराए नहीं और तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज करे।

यह भी पढ़ें :-  BASLP Admission Raipur : स्पीच और ऑडियोलॉजी में करियर का मौका, जानिए… कैसे और कहां भरें फॉर्म?

Share This Article
error: Content is protected !!