Powerstar Srinivasan Arrested: EOW ने इस फेमस एक्टर को किया गिरफ्तार, करोड़ों की धोखाधड़ी का है मामला

CG Express
Powerstar Srinivasan Arrested

Powerstar Srinivasan Arrested: पावरस्टार के नाम से मशहूर तमिल एक्टर श्रीनिवासन को दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गिरफ्तार कर लिया है। एक्टर पर एक बड़े लोन की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। उन्हें दो बार भगोड़ा अपराधी घोषित किया जा चुका है। श्रीनिवासन पर 1000 करोड़ का लोन दिलाने के बहाने एक कंपनी से 5 करोड़ की ठगी करने का आरोप है। वो इस मामले के मास्टरमाइंड बताए जा रहे हैं। EOW की जांच में पता चला है कि उन्होंने फिल्म निर्माण और निजी इस्तेमाल में पैसों का गलत इस्तेमाल किया है। इतना ही नहीं वो चेन्नई में 6 और धोखाधड़ी के मामलों में इन्वॉल्व पाए गए हैं।

तमिल एक्टर श्रीनिवासन गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की मानें तो, दिसंबर साल 2010 में शिकायतकर्ता कंपनी यानी ‘मेसर्स ब्लू कोस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड’ से हेनरी लालरेमसंगा, दीपक बंगा, अनिल वार्ष्णेय और रामानुज मुववाला ने खुद को अनुभवी सलाहकार बताते हुए कांटेक्ट किया। उन्होंने बताया कि वो होटल और कॉर्पोरेट इन्वेस्टमेंट के लिए 1000 करोड़ का लोन दिला सकते थे। उन्होंने ये भी भरोसा दिलाया कि अगर पैसे नहीं चुकाए गए, तो वो 30 दिनों के अंदर प्रोसेसिंग फीस की राशि वापस कर देंगे। फिर सलाहकारों ने शिकायतकर्ता से श्रीनिवासन यानी पावरस्टार को मेसर्स बाबा ट्रेडिंग कंपनी के मालिक के रूप में मिलवाया।

read more : Gold-Silver Latest Price: फिर महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें बाजार में क्या चल रहा है ताजा भाव 

क्या है मामला?

लोन एग्रीमेंट के तहत शिकायतकर्ता ने कथित तौर पर 5 करोड़ की प्रोसेसिंग फीस का भुगतान किया। जिसके बाद ना तो कोई लोन लिया गया और ना ही 5 करोड़ रुपये वापस हुए। इतना ही नहीं गारंटी के रूप में दिया गया चेक भी अपर्याप्त शेष राशि की वजह से एक्सेप्ट नहीं हुआ। जांच के दौरान सामने आया कि 27 दिसंबर 2010 को शिकायतकर्ता कंपनी से ‘मेसर्स बाबा ट्रेडिंग कंपनी’ को 5 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए और फिर श्रीनिवासन और उनकी पत्नी के अकाउंट्स में ट्रांसफर किए गए। उन्होंने 50 लाख रुपये कैश निकाले और 4.5 करोड़ रुपये एक जॉइंट अकाउंट में ट्रांसफर किए। इसके बाद 4 करोड़ की एक एफडी बनाई और उसे जब्त कर लिया गया।

चेन्नई से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया

अब इस मामले की जांच के लिए आरोपी श्रीनिवासन को अरेस्ट किया गया और उनसे पूछताछ भी हुई। वो सबूत पेश नहीं कर पाए, जिससे धोखाधड़ी का मामला नजर आया। आपको बता दें, उन्हें 27.09.2013 को अंतरिम जमानत मिली थी। इस दौरान उन्हें 15 दिनों के अंदर 10 करोड़ रुपये चुकाने थे, जिसमें से उन्होंने सिर्फ 3.5 लाख रुपये का भुगतान किया और फरार हो गए। अप्रैल 2016 में एक्टर को उद्घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित कर दिया गया। 7 मार्च 2017 को उन्हें फिर से गिरफ्तार किया गया और 2 जून 2017 को उन्हें फिर से जमानत मिल गई। 14 नवंबर 2018 को उन्हें दूसरी बार उद्घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित कर दिया गया। कई कोशिशों के बाद, एस. श्रीनिवासन उर्फ पावरस्टार को 27 जुलाई 2025 को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

Share This Article