DRDO Scientist-B 2025: हर महीने 56,100 की बेसिक सैलरी…152 पदों पर सुनहरा मौका…जानें पूरा प्रोसेस…

अगर आप देश की रक्षा से जुड़ी रिसर्च और टेक्नोलॉजी में करियर बनाना चाहते हैं, तो DRDO (Defence Research and Development Organisation) Scientist-B पद आपके लिए सुनहरा मौका है।

Highlights
  • चयन प्रक्रिया: GATE स्कोर + इंटरव्यू
  • सैलरी: लेवल-10 (7th CPC) – लगभग ₹88,000/- प्रतिमाह (मंहगाई भत्ता सहित)
  • आवेदन माध्यम: ऑनलाइन (आधिकारिक DRDO वेबसाइट पर)

नई दिल्ली, 9 जुलाई| DRDO Scientist-B 2025: अगर आप इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं और एक रिसर्च-ओरिएंटेड, प्रतिष्ठित सरकारी करियर की तलाश में हैं, तो 2025 का यह मौका आपके लिए एक नया दरवाज़ा खोल सकता है। भारत के रक्षा तकनीकी क्षेत्र में नई भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें वैज्ञानिक ‘बी’ के कुल 152 पद शामिल हैं। यह मौका सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि देश की रक्षा तकनीक का हिस्सा बनने का अवसर है।

भर्ती से जुड़ी प्रमुख जानकारियां(DRDO Scientist-B 2025)
कुल पदों की संख्या: 152
महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तारीख 18 जुलाई 2025
सैलरी (Basic Pay): ₹56,100 प्रति माह (अन्य भत्तों को छोड़कर)
पदों का वर्गीकरण:

वैज्ञानिक ‘बी’ (DRDO) – 127 पद
वैज्ञानिक/इंजीनियर ‘बी’ (ADA) – 9 पद
वैज्ञानिक ‘बी’ (Encadred Posts) – 16 पद

सेलेक्शन प्रोसेस है पूरी तरह ट्रांसपेरेंट और मेरिट-बेस्ड(DRDO Scientist-B 2025)
इस भर्ती में उम्मीदवारों को GATE स्कोर के आधार पर 1:10 के अनुपात में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसकी डेट्स उन्हें खुद चुनने का विकल्प मिलेगा।

फाइनल सिलेक्शन कैसे होगा?(DRDO Scientist-B 2025)
GATE स्कोर – 80% वेटेज
इंटरव्यू – 20% वेटेज
सेलेक्शन – मेरिट के आधार पर अनुशासन और श्रेणी के अनुसार

आवेदन करने वाले क्या ध्यान रखें?
GATE स्कोर अनिवार्य है
आवेदन समय पर और पूरी जानकारी के साथ करें
इंटरव्यू के लिए तय समय पर उपस्थित होना ज़रूरी होगा

 

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!