क्या आलिया भट्ट ने बदल दिया अपना सरनेम? एक्ट्रेस के वायरल पोस्ट से मिला हिंट, जानें क्या है मामला

आलिया भट्ट ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू कर सभी का दिल जीत लिया था। एक्ट्रेस ने अपने हर लुक से महफिल में चार चांद लगा दिए। इस इवेंट के दूसरे दिन वह अपनी ब्लैक ड्रेस की वजह से खूब चर्चा में थीं। जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया था कि आलिया भट्ट अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली है। इसी बीच, अब एक्ट्रेस का एक और लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद से वह जबरदस्त चर्चा में हैं कि क्या आलिया भट्ट ने अपना सरनेम बदल लिया है? वो भट्ट से आलिया कपूर बन गई हैं। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपने सरनेम में ‘कपूर’ जोड़ने की इच्छा जताई थी।

आलिया कपूर बनीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हलचल मची हुई है। उन्होंने अपने नए व्लॉग में फैंस को हिंट दी है कि वह रणबीर कपूर से शादी करने के बाद आलिया कपूर बन गई हैं। दरअसल, व्लॉग में आलिया ने अपने होटल के कमरे में लिखे हुए एक वेलकम नोट की झलक दिखाई है, जिसके सामने वह खड़ी थीं। होटल में उनका ‘डियर आलिया कपूर’ के रूप में स्वागत किया गया। इसके बाद से ही लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि अब बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल डॉक्यूमेंट में भी अपना नाम बदल लिया है। आपको बता दें कि मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में, आलिया ने खुलासा किया था कि उनका स्क्रीन नाम हमेशा आलिया भट्ट रहेगा, लेकिन वह अपने ऑफिशियल डॉक्यूमेंट में ‘भट्ट से कपूर’ कर देंगी।

आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्में

इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही एक्शन थ्रिलर ‘अल्फा’ में नजर आएंगी। ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’, ‘टाइगर 3’ और ‘वॉर 2’ के बाद यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सातवीं फिल्म है। इसके अलावा आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली की रोमांस ड्रामा ‘लव एंड वॉर’ में दिखाई देंगी जो 20 मार्च, 2026 को रिलीज होगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी होंगे।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!